देश में पहली बार पांच वकील दोषी हत्या के प्रयास की धारा 307/34 में दोषी करार दिए गए है। इसके चलते इंदौर जिला कोर्ट के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश श्रीकृष्ण डागलिया का अभूतपूर्व ऐतिहासिक आदेश जारी किया गया है। यहां पर वरिष्ठ पत्रकार घनश्याम पटेल पर उज्जैन कोर्ट परिसर में 2009 में किए गए जानलेवा हमले के आरोपित पांचों वकीलों को कोर्ट ने दोषी करार दे दिया है।
इंदौर की जिला कोर्ट के सत्र न्यायाधीश ने आज एक ऐतिहासिक फैसला सुनाया है । जिसमें पांच वकीलों को कोर्ट ने गंभीर धाराओं में दोषी पाया है । उज्जैन में वरिष्ठ पत्रकार पर गवाही से रोकने के उद्देश्य से हुए जानलेवा हमले के मामले में कोर्ट ने 15 सालों तक चली गवाही एवं लंबी बहस के बाद पांच वकीलों धर्मेंद्र शर्मा ,शैलेंद्र शर्मा एवं उनके पिता सुरेंद्र शर्मा ,भवेंद्र शर्मा एवं पुरुषोत्तम राय को दोषी पाया है । ये पांचों पेशे से वकील है। देश का यह संभवतः पहला मामला है जिसमें पांच वकीलों को कोर्ट में गवाही से रोकने के लिए गवाह पर किए गए जानलेवा हमले में एक साथ एक ही अपराध में दोषी ठहराया गया है । सजा कितने साल की होगी इसका ऐलान कुछ देर होगा ।