इंदौर में लव जिहाद मास्टर माइंड अनवर कादरी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है, पुलिस ने अनवर कादरी पर इनाम घोषित किया था। आरोपी अनवर कादरी विगत कई दिनों से फरार चल रहा था। पुलिस ने उसको पकड़ने के लिए कई बार छापामारी की लेकिन वह बच निकला। अनवर कादरी की बेटी ने गिरफ्तार रोकने के लिए अग्रिम जमानत भी हाई कोर्ट में पेश की थी लेकिन हाईकोर्ट ने उसकी याचिका को मान्य ना करते हुए । अग्रिम जमानत की याचिका निरस्त कर दी थी।
पार्षद अनवर कादरी के खिलाफ लव जिहाद में फंडिग करने का आरोप लगा था। आरोप है कि कादरी ने हिंदू लड़कियो को प्रेम जाल में फंसाकर धर्म परिवर्तन करने के लिए इन दो युवको साहिल शेख और अल्ताफ शेख को 3 लाख रूपए दिये थे। दोनों के बयानों में आधार पर सत्तारूढ़ भाजपा ने अनवर कादरी पर एनएसए के तहत गिरफ्तारी की मांग की है। इंदौर पुलिस सरगर्मी से अनवर कादरी की तलाश में जुटी थी।
सूत्रो के अनुसार बताया जा रहा है कि शहर के कई थानों में अनवर कादरी के खिलाफ 18 आपराधिक मामले दर्ज है। इंदौर जिला मजिस्ट्रेट आशीष सिंह ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून यानी (NSA) के तहत अनवर कादरी उर्फ डकैत पर गिरफ्तारी के आदेश जारी कर दिए थे। साथ ही उसकी संपत्ति भी कुर्क करने का आदेश जारी किया गया था, लेकिन इससे पहले ही कादरी ने जिला कोर्ट में सरेंडर कर दिया।
वेश बदल कर हुआ पेश
अनवर कादरी ने अपनी पहचान छुपाने के लिए वेश बदल लिया था। वह अपनी दाढ़ी- बाल हटा कर कोर्ट में पेश हुआ ताकि इस दौरान कोई उसे पहचान नहीं पाए। इस पर 40 हजार का पुलिस ने इनाम घोषित किया था। न्यायालय ने 8 सितंबर तक का समय इसको कोर्ट में पेश होने का दिया था। न्यायालय ने उसकी संपत्ति कुर्क होने की अंतिम तारिख 8 सिंतबर का समय तय की थी। इससे डर कर अनवर कादरी कोर्ट में पेश हो गया।