Paytm निवेशकों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई हैं। चलिए आपको बता दें कि अगर आप भी Paytm लिमिटेड कंपनी के शेयर में अपना धन निवेश किया हुआ हैं तो आपके लिए हम यहां एक बेहद ही महत्वपूर्ण खबर लेकर आए हैं। आपको बता दें कि Paytm कंपनी के शेयर सतत अच्छा प्रदर्शन करते दिख रहे हैं और इस कंपनी के शेयर का बाजार कैप 43.73 करोड़ रूपए है।
इसी बीच आपको बता दें कि इस कंपनी का 52 वीक उच्चतम की बात की जाए तो 52 भी हाई 697 के उच्चतम लेवल को टच किया और वही इस कंपनी के 52 वीक न्यूनतम की बात की जाए तो इस कंपनी का 52 वीक लो 670 के सबसे कम स्कोर को टच किया और आज इस कंपनी के शेयर 691 पर्सनल स्कोर पर ट्रेड कर रहे हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Paytm लिमिटेड कंपनी के शेयर की IPO की तो इस कंपनी का IPO 18 नवंबर 2021 को प्रस्तुत हुआ था और जब इस कंपनी का IPO प्रस्तुत हुआ था तब इस कंपनी के शेयर का मूल्य काफी ज्यादा था। आपको बता दें कि आईपीओ की पेशकश पर इस कंपनी के शेयर का दाम 1560 रुपए पर लांच हुआ था।
वही आपको बता दें कि जिन इंवेस्टर्स ने कंपनी के आईपीओ की पेशकश पर इस इंडस्ट्री के शेयर्स को खरीद लिया होगा और अब तक वेटिंग करके रखा होगा उनको कंपनी ने अभी तक 55% का घाटा दिया है।, और वही बात की जाए इस कंपनी के 1 वर्ष के तो पिछले 1 वर्ष में इस कंपनी के शेयर निरंतर अच्छा परफॉर्मेंस करते दिख रहे हैं और पिछले 1 वर्ष में इस कंपनी के शेयर 21% ऊपर की ओर उठे हैं। वही पिछले छह माह की बात की जाए तो पिछले छह माह में इस इंडस्ट्री के शेयर 6% ऊपर की ओर बड़ गए हैं और वही आपको बता दें कि बीते 1 महीने की बात की जाए तो पिछले 1 महीने में इस कंपनी के शेयर 7% ऊपर की ओर उठे हैं।