मतदाता दिवस नगर परिषद प्रांगण एवं नगर के प्रेस क्लब में जन अभियान परिषद के सदस्यों एवं मतदाताओं द्वारा शपथ ली गई
मोहन योगी ओबैदुल्लागंज
हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण कर रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग ,जाति, समुदाय ,भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनो में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे
क्या है मतदाता दिवस और क्यों मनाया जाता है आईए जानते है
भारत में हर साल 25 जनवरी यानि आज ही के दिन राष्टीय मतदाता दिवस मनाया जाता है. मतदाता दिवस 1950 में हुए चुनाव आयोग की स्थापना दिन को याद करने के लिए मनाये जाते है. भारत में मतदान करने का अधिकार सभी को दिया गया है .यह सभी अधिकारों में से बहुत महत्वपूर्ण है.मतदान करने के अधिकार भारत की आम जनता को यह तय करने में मदद करता है की देश में कौन शासन करेगा और यह भी तय करने मे मदद करता है की हम देश के कल्याण के लिए किस प्रकार की व्यवस्थाएंं और सुविधा चाहते है. इलेक्शन के दौरान कई लोग मतदान करने से कतराते पर वह यह नही जानते की उनका मतदान ना करना उन्हे जागरूक नागरिक बने नही देता है . देश का जागरूक नागरिक बनने के लिए हमे यह कदम उठाना जरुरी है और देश के नागरिको को मतदान करने को प्रोत्सहित करने के लिए हर साल 25 जनवरी को मतदाता दिवास मनाया जाता है.
इस साल मतदाता दिवस बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि इस साल भारत के प्रमुख राज्यों में चुनाव होने जा रहे है ऐसे में भारत के नागरिको को मतदान के लिए प्रोत्सहित और जागरूक करना अति आवश्यक है. इस साल मतदाता दिवस बनाने का लक्ष्य यही है की अधिक से अधिक लोगो को बिना किसी भेदभाव के चुनाव में मतदान करने के लिए प्रोत्सहित करना. और चुनाव प्रक्रिया में मतदाताओ को मतदान करने के लिए आसानी से पहुँच सके इस बात पर सरकार ध्यान केन्द्रित कर रही है. इस दिवस पर लोग शपथ लेते और सरकार लोगो को जागरूक करने के लिए कई प्रकार के आयोजन करती है.