RBI कैलेंडर, सितंबर महीने में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक

हर महीने की तरह इस बार सितंबर 2025 में भी बैंकों में कई दिनों तक कामकाज नहीं होगा। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की ओर से जारी ऑफिशियल लिस्ट के अनुसार, त्योहारों, वीकेंड और राज्य स्तरीय मौकों को मिलाकर कुल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में यदि आपको किसी जरूरी बैंकिंग कार्य को निपटाना है, तो पहले से तैयारी करना जरूरी होगा, वरना अंतिम समय में दिक्कत हो सकती है।

छुट्टियां हर राज्य में अलग-अलग

आरबीआई के नियमों के अनुसार, बैंक की छुट्टियां पूरे देश में एक जैसी नहीं होतीं। हर राज्य की अपनी-अपनी क्षेत्रीय परंपराएं और त्योहार होते हैं, जिनके आधार पर छुट्टियां तय की जाती हैं। इसका मतलब यह है कि जिस दिन किसी राज्य में बैंक बंद होंगे, उसी दिन दूसरे राज्य में बैंक सामान्य रूप से खुले भी हो सकते हैं। इसलिए बैंक जाने से पहले अपने राज्य की छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें।

वीकेंड पर भी बंद रहेंगे बैंक

  • सितंबर महीने में सभी रविवार और हर दूसरे व चौथे शनिवार को बैंक की छुट्टियां रहेंगी।
  • 7 सितंबर को पहला रविवार
  • 13 सितंबर को दूसरा शनिवार
  • 14 सितंबर को रविवार
  • 27 सितंबर को चौथा शनिवार
  • 28 सितंबर को रविवार

इन तारीखों पर बैंक सभी राज्यों में बंद रहेंगे। खास बात यह है कि 13 और 14 सितंबर को लगातार दो दिन शाखाएं बंद रहेंगी।

त्योहारों के कारण बंद रहेंगे बैंक

सितंबर 2025 का महीना कई बड़े त्योहारों से भरा हुआ है। इस दौरान अलग-अलग राज्यों में बैंक शाखाएं बंद रहेंगी।

  • 3 सितंबर – झारखंड (कर्मा पूजा)
  • 4 सितंबर – केरल (ओणम)
  • 5 सितंबर – कई राज्य (थिरुवोनम और ईद-ए-मिलाद)
  • 6 सितंबर – सिक्किम व छत्तीसगढ़ (ईद-ए-मिलाद, इंद्रजात्रा)
  • 12 सितंबर – जम्मू-कश्मीर (ईद-ए-मिलाद के बाद का शुक्रवार)
  • 22 सितंबर – राजस्थान (नवरात्र स्थापना)
  • 23 सितंबर – जम्मू-कश्मीर (महाराजा हरि सिंह जयंती)
  • 29 सितंबर – त्रिपुरा, असम, पश्चिम बंगाल (महाषष्ठी/महासप्तमी, दुर्गा पूजा)
  • 30 सितंबर – बिहार, झारखंड, ओडिशा, असम, मणिपुर, त्रिपुरा, राजस्थान, पश्चिम बंगाल (महाअष्टमी, दुर्गा पूजा)

डिजिटल सेवाएं मिलेंगी लगातार

हालांकि इन छुट्टियों के दौरान बैंक शाखाएं तो बंद रहेंगी, लेकिन ऑनलाइन सेवाएं जैसे नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, UPI और ATM सामान्य रूप से काम करेंगे। यानी पैसे का लेन-देन, बैलेंस चेक या ऑनलाइन भुगतान में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। लेकिन अगर आपका काम चेक क्लियरिंग, डिमांड ड्राफ्ट जमा करने या अन्य ऑफलाइन गतिविधियों से जुड़ा है, तो इन्हें छुट्टियों से पहले ही निपटाना बेहतर रहेगा।