दिल्ली में मानसून सक्रिय होने के बाद से लगातार रिमझिम बारिश का दौर जारी है। शुक्रवार को दिनभर हुई फुहारों से राजधानी का मौसम तो सुहावना हो गया, लेकिन साथ ही तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। शनिवार को भी मौसम विभाग ने अधिकतम तापमान लगभग 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान करीब 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया है। बारिश ने दिल्लीवासियों को उमस भरी गर्मी से राहत तो दी है, लेकिन इसके चलते जगह-जगह जलभराव की स्थिति बन गई है।
सड़कें बनीं तालाब, ट्रैफिक में फंसे लोग
बारिश की वजह से राजधानी की कई सड़कें पानी से लबालब हो गई हैं, जिससे लोगों को यातायात संबंधी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। सोशल मीडिया पर दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में तो एक शख्स सड़क पर भरे पानी में तैराकी करते हुए भी नजर आया। बारिश की रफ्तार को देखते हुए अभी राजधानी को राहत मिलने के आसार कम ही लग रहे हैं। मौसम विभाग ने आने वाले 7 दिनों तक दिल्ली में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है।
देशभर में अगले 7 दिनों का मौसम पूर्वानुमान
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के ताज़ा अनुमान के अनुसार, आज गुजरात क्षेत्र में कई स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। इसके अलावा, अगले 7 दिनों तक गुजरात, कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में अलग-अलग जगहों पर लगातार बारिश होने के आसार हैं। वहीं 30 और 31 अगस्त को पूर्वी राजस्थान में भी कई हिस्सों में भारी बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान है। साथ ही, 30 अगस्त से 2 सितंबर तक जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी राजस्थान में कई इलाकों में बारिश जारी रहेगी।
पहाड़ी राज्यों में आफत बनी बारिश
उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर जैसे पहाड़ी राज्यों में बारिश अब आफत का रूप ले चुकी है। कई जगहों पर भूस्खलन और पानी भरने की घटनाएं सामने आई हैं, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में अगले 5 दिनों तक भारी बारिश हो सकती है। उत्तराखंड में तो 30 अगस्त से 2 सितंबर तक बहुत भारी वर्षा का विशेष अलर्ट भी जारी किया गया है। इसके अलावा, पंजाब और उत्तर प्रदेश में भी गरज और बिजली के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है।
अन्य राज्यों के लिए भी जारी हुआ अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 7 दिनों के दौरान तटीय कर्नाटक में भी कई स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है। वहीं, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, यनम और लक्षद्वीप में गरज और बिजली के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। मध्य प्रदेश में भी 5 सितंबर तक भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। इसी तरह 30 और 31 अगस्त को पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड, ओडिशा और छत्तीसगढ़ के लिए भी चेतावनी जारी की गई है।
पूर्वोत्तर राज्यों में होगी झमाझम बारिश
पूर्वोत्तर भारत में भी मानसून पूरी तरह सक्रिय रहेगा। 30 अगस्त से 4 सितंबर तक अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। इन इलाकों में लगातार गरज-चमक के साथ बारिश होगी। मौसम विभाग ने मछुआरों को विशेष चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि वे 30 अगस्त से 3 सितंबर तक सोमालिया और ओमान तटों समेत पास के समुद्री क्षेत्रों में न जाएं, क्योंकि समुद्र में उथल-पुथल और तेज हवाओं की संभावना है।