लव जिहाद के मास्टरमाइंड अनवर कादरी ने फरारी काटने में पत्नी की चेन बेच डाली, हुलिया बदलकर गया था नेपाल

Indore News : इंदौर में लव जिहाद के लिए फंडिंग करने वाले आरोपी कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी ने तीन महीने बाद शुक्रवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। आज पुलिस पूछताछ में अनवर कादरी की फरारी को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि अनवर कादरी ने नेपाल में फरारी काटी।
कादरी की पत्नी फरहाना भी उससे मिलने नेपाल गई थी, लेकिन पुलिस के डर से उसने पत्नी को वापस इंदौर भेज दिया और खर्च चलाने के लिए पत्नी से 75 हजार रुपए लिए और इसके बाद भी खर्चा चलाने के लिए उसकी सोने की चेन भी डाली।
फरारी के दौरान उसे कोई पहचाने नहीं, इसलिए उसने अपनी दाढ़ी-मूंछ कटवाली और अपना हुलिया बदल लिया। हालाकि इंदौर पुलिस अभी ये भी खुलासा कर रही  है कि वह कोर्ट तक कैसे पहुंचा। फिल्हाल पुलिस उन रास्तो की भी वेरिफिकेशन कर रही है, जिन रास्तों से छुपते-छुपाते कादरी नेपाल पहुंचा था। फिल्हाल अनवर कादरी को 3 सितंबर तक रिमांड पर भेज दिया गया है। आज पुलिस पूछताछ में अनवर कादरी से कई अहम सवालों पर पूछताछ की जाएगी।

सूत्रो के अनुसार बताया जा रहा है कि इंदौर में उस पर लव जिहाद का केस दर्ज होते ही वह सीधे भोपाल गया, भोपाल से नागपुर और वहां से हैदराबाद और चेन्नई तक पहुंचा। तब वहां किसी ने उसे दक्षिण के राज्यों में जाने की सलाह दी, क्योंकि वहां कांग्रेस की सरकार थी और पुलिस की दिक्कत कम होगी।
लेकिन पुलिस प्रशासन लगातार उसकी तलाश में जुटा रहा। महाराष्ट्र में उसके रिश्तेदारों के घर भी छापेमार कार्यवाही की। ऐसे में अनवर कादरी चेन्नई से केरल के एनार्कुलम होते हुए ट्रेन से सिक्किन के सिलिगुड़ी पहंचा। सिलिगुड़ी से वह दार्जलिंग गया और कुछ दिन तक वहां रुकने के बाद वापस सिलिगुड़ी आया। तब उसे पता चला कि सिलिगुड़ी नेपाल के पास में है और वहां पुलिस उसे नहीं पकड़ पाएगी, इसलिए वो वहां से नेपाल भाग निकला।