उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल अंतर्गत कठुआ-माधोपुर पंजाब रेलखंड पर यातायात अस्थायी रूप से बाधित हो गया है। इसी वजह से रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली चार महत्वपूर्ण ट्रेनों का संचालन 31 अगस्त 2025 को रद्द कर दिया गया है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए इसकी जानकारी पहले ही सार्वजनिक कर दी है ताकि वे अपनी यात्रा की योजना समय पर बदल सकें।
कौन-कौन सी ट्रेनें रहेंगी रद्द
- रेलवे द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, जिन ट्रेनों को निरस्त किया गया है, उनमें सबसे पहले गाड़ी संख्या 12919 डॉ. अंबेडकर नगर – श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा एक्सप्रेस शामिल है, जो 31 अगस्त को डॉ. अंबेडकर नगर से रवाना होनी थी।
- इसके अलावा, गाड़ी संख्या 12478 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा – जामनगर एक्सप्रेस भी 31 अगस्त को अपनी यात्रा नहीं कर पाएगी।
- इसी दिन गाड़ी संख्या 12920 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा – डॉ. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस का संचालन भी रद्द रहेगा।
- इसके साथ ही, गाड़ी संख्या 12471 बांद्रा टर्मिनस – श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा एक्सप्रेस भी 31 अगस्त को निर्धारित समय पर नहीं चलेगी।
2 सितंबर को इंदौर–पुरी एक्सप्रेस का समय बदला जाएगा
- दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में रायगढ़ स्टेशन पर चौथी लाइन को जोड़ने के कार्य के लिए विशेष ब्लॉक लिया गया है। इस इंजीनियरिंग कार्य के चलते रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली एक महत्वपूर्ण ट्रेन के संचालन समय में बदलाव किया गया है।
- इस बदलाव के अंतर्गत गाड़ी संख्या 20917 इंदौर–पुरी एक्सप्रेस, जो 2 सितंबर 2025 को इंदौर से रवाना होती है, अपने तयशुदा समय पर नहीं चलेगी। सामान्यतः यह ट्रेन दोपहर 3:00 बजे प्रस्थान करती है, लेकिन अब इसमें लगभग 06 घंटे 30 मिनट की देरी होगी। यानी यह ट्रेन संशोधित समयानुसार इंदौर से रात 9:30 बजे चलेगी।
मुंबई सेंट्रल–इंदौर तेजस सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन की अवधि बढ़ाई गई
- यात्रियों की बढ़ती मांग और सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने मुंबई सेंट्रल से इंदौर के बीच चलने वाली तेजस सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन की सेवाओं को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है। अब यह ट्रेन यात्रियों को पहले की तरह ही अतिरिक्त समय तक यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराएगी।
- इस निर्णय के अनुसार, गाड़ी संख्या 09085 मुंबई सेंट्रल–इंदौर तेजस स्पेशल, जिसका अंतिम फेरा पहले 29 अगस्त 2025 तय था, अब 12 सितंबर 2025 तक संचालित होगी। यह ट्रेन मुंबई सेंट्रल से प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को अपने निर्धारित समय और मार्ग पर चलेगी।
- इसी तरह, गाड़ी संख्या 09086 इंदौर–मुंबई सेंट्रल तेजस स्पेशल, जिसे 30 अगस्त 2025 के बाद बंद किया जाना था, अब 13 सितंबर 2025 तक चलेगी। यह ट्रेन इंदौर से हर मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को रवाना होगी।
रेलवे ने स्पष्ट किया है कि इस विस्तार के बावजूद ट्रेन के मार्ग, कोच संरचना, दिनों और स्टॉपेज में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यानी यात्री पूर्व निर्धारित समय-सारणी और ठहराव के अनुसार ही अपनी यात्रा कर सकेंगे।
यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने सलाह दी है कि वे यात्रा से पहले ट्रेन की अद्यतन जानकारी अवश्य देखें। इसके लिए आधिकारिक पोर्टल www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर ट्रेनों की सही स्थिति की जानकारी ली जा सकती है।