Gold-Silver Rate : सोने-चांदी के रेट में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहता है। निवेश के लिए सोने को सबसे सेफ असेट् माना जाता है। जिस वजह से हर दिन जारी रेट पर लोगों की पैनी नजर रहती है। वहीं शादियों का सीजन फिर से शुरू हो गया है। लेकिन इसी बीच बढ़ती मांग की वजह से सोना-चांदी भी दिनों-दिन महंगा होते जा रहा है। वहीं आज सोने के भाव (Gold Price) फिर घट गए हैं। वहीं आज चांदी दामों में (Silver Price) भी कमी आ गई है। आइए चलिए जान लेते हैं कि आज आपको सोना या चांदी किस भाव पर मिलेगा।
शनिवार 6 मई को सोना फिर 200 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा हुआ.इसके पहले 5 और 4 मई को भी इसकी कीमत 800 और 600 रुपये बढ़ी थी। सर्राफा बाजार में सोने का बढ़ता भाव अब खरीदारों को रुलाने लगा है। वहीं बात चांदी की करें तो उसके कीमत भी शनिवार को 900 रुपये प्रति किलो की तेजी देखने को मिली। बताते चलें हर दिन उत्पाद शुल्क,मेकिंग चार्ज और टैक्स के कारण इसके भाव में उतार चढ़ाव देखने को मिलता है।
Also Read – MP News: मध्यप्रदेश में शराब प्रेमियों के लिए बुरी खबर, सरकार ने बढ़ा दिए शराब के दाम
पूर्वांचल के सबसे बड़े सर्राफा बाजार में 6 मई को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत में 200 रुपये के तेजी के बाद 58600 रुपये हो गया। इसके पहले सोने की कीमत 58400 रुपये थी। वहीं बात 4 मई की करें तो इसका भाव 57600 रुपये था। इसके पहले 3 मई को इसका भाव 56800 रुपये था। 2 मई को इसकी कीमत 56950 रुपये थी। 1 मई को भी इसका यही भाव था।