सलमान लाला की मिली लाश, पुलिस को चकमा दे कर भागा था गैंगस्टर

सीहोर जिले के इंदौर-भोपाल रोड पर रविवार दोपहर एक पानी भरे गड्ढे में युवक की लाश तैरती हुई मिली। पुलिस ने मृतक की पहचान इंदौर निवासी सलमान लाला के रूप में की है, जिस पर एनडीपीएस और हत्या के प्रयास समेत 32 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज थे। पुलिस का कहना है कि पूरी स्थिति इंदौर पुलिस के पहुंचने के बाद स्पष्ट होगी।

पुलिस को चकमा देकर भागे सलमान लाला की लाश मिलने के बाद पुरे अपराध जगत में हलचल मच गई है। यहीं पुलिस अब लाश तालाब में कैसे पहुंची इस पर जांच कर रही है। इसका शव इंदौर-भोपाल हाईवे पर सड़क किनारे पानी में मिला है। वह पुलिस घेराबंदी के दौरान फरार हुआ था

तलाश के दौरान मिला शव
शनिवार सुबह से ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम लसूडिया परिहार गांव के आसपास बदमाश की तलाश कर रही थी। इसी दौरान टीम को पानी भरे गड्ढे में शव नजर आया। बोट की मदद से शव बाहर निकाला गया।

पीछा करते समय फरार हुआ था सलमान
सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार देर रात इंदौर पुलिस ने एक स्कॉर्पियो का पीछा किया था। दरबार ढाबे के पास गाड़ी रोकने पर उसमें सवार पांच बदमाशों में से चार पकड़े गए, जबकि सलमान लाला अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया था। रविवार को उसका शव पानी में मिला।