इन दिनों मध्यप्रदेश के लगभग सभी जिलों में बारिश का दौर जारी है। जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने सोमवार को प्रदेश के 17 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी कर दिया है। इनमें इंदौर, उज्जैन, देवास, सीहोर, खरगोन, खंडवा, हरदा, बुरहानपुर, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी और अनूपपुर शामिल हैं। भोपाल में सुबह से ही बारिश का दौर जारी है। वहीं इंदौर में शनिवार को बहुत तेज बारिश हुई और रविवार से रूक- रूक कर बारिश जारी है।
दरअसल, मध्यप्रदेश में दो स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव होने के कारण लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए सचेत किया है कि प्रदेश के 17 जिलो में अगले 24 घंटे मे ढाई इंच से साढ़े चार इंच तक बारिश हो सकती है।
साथ ही 2 और 3 सितंबर को भी तेज बारिश की संभावना है। जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने मालवा अंचल के इंदौर और उज्जैन संभाग में अगले 3 दिन तक भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। मध्यप्रदेश में बीचोंबीच से एक मॉनसून टर्फ गुजर रही है। साथ ही 4 सितंबर को ग्वालियर-चंबल में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार जारी किये गये आंकड़े में मध्यप्रदेश में बारिश का कोटा पूरा हो चुका है। प्रदेश में अभी तक 37.8 डिग्री पानी गिर चुका है। आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में रविवार से तीन साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवात) की एक्टिविटी बनी हुई है। इस वजह से कई जिलो में तेज बारिश होगी। सोमवार को सिस्टम की एक्टिविटी देखने को मिलेगी।