Gold-Silver Price : सोना-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट, यहां देखें क्या है लेटेस्ट रेट

Gold-Silver Price : सोने-चांदी के रेट में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहता है। निवेश के लिए सोने को सबसे सेफ असेट् माना जाता है। जिस वजह से हर दिन जारी रेट पर लोगों की पैनी नजर रहती है। वहीं शादियों का सीजन फिर से शुरू होने वाला है। लेकिन इसी बीच बढ़ती मांग की वजह से सोना-चांदी भी दिनों-दिन महंगा होते जा रहा है। वहीं आज सोने के भाव (Gold Price) फिर घट गए हैं। वहीं आज चांदी दामों में (Silver Price) भी कमी आ गई है। आइए चलिए जान लेते हैं कि आज आपको सोना या चांदी किस भाव पर मिलेगा।

फिलहाल एकबार फिर सोने के दाम में गिरावट दर्ज की गई है, हालांकि चांदी के दाम अभी भी सरपट भाग रहे हैं। शुक्रवार को सोना गिरकर 61496 प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गया है, जबकि चांदी उछलकर और चांदी 77000 रुपये प्रति किलो के पार पहुं गई। शुक्रवार को सोने को सोना 150 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 61496 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले गुरुवार को सोना (Gold Price Update) सोना 602 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर महंगाई के नए रिकॉर्ड 61646 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था।

Also Read – Mandi Bhav : मंडी में डॉलर चना में सुधार, मूंग के दाम में जबरदस्त उछाल, यहां देखें आज का ताजा भाव

शुक्रवार को सोने से उलट चांदी की कीमत में तेजी का दौर जारी रहा। शुक्रवार को चांदी 816 रुपये की तेजी के साथ 77280 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि गुरुवार को चांदी 1182 रुपये की उछाल के साथ 76464 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस (SMS) के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।