MP News : शादी ब्याह के सीजन में एक तरफ दूसरे आइटम की मांग और महंगाई बड़ी है वहीं दूसरी ओर 10 और 20 के नोटो की गड्डी की कालाबाजारी भी काफी तेज़ हो गई है। लोग सराफा, मारोठिया बाजार और अन्य जगह से दलालों से 1500 रुपए तक चुकाकर फ्रेश नोटों की गड्डी खरीद रहे हैं। वहीं बैंकों में भी ग्राहकों की गड्डी को लेकर डिमांड खत्म नहीं हो रही है।इसको लेकर बिचौलिए काफी ज्यादा एक्टिव हो गए हैं और कमिशन की एवज में गड्डियों का जुगाड कर इसे मनचाहे दाम में बेच रहे हैं।
शहर में और इसके आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में शादी बीहा का सीजन चल रहा है। ऐसे में दूल्हे का तिलक हो या बारातियों के स्वागत में नोटों को उड़ाना इन सब में गड्डियों की मांग बढ़ती जा रही है। शहर के बैंकों में तो 10, 20, 50 और 100 की गड्डियों को लेकर कस्टमर आ ही रहे हैं वहीं शहर के दलालों के बाजार भी गर्म दिखाई दे रहे हैं। सबसे ज्यादा डिमांड 10 की गड्डी की दिखाई दे रही है जो कि एक हजार की गड्डी 1350 से लेकर 1500 तक बेची जा रही है। वहीं 50 और 100 की गड्डी 150 से 200 रुपए कमिशन लेकर बेची जा रही है।
Also Read – MP Board Results : शाम इस समय जारी होगा एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट, इन तरीकों से कर सकते है चेक
आमतौर पर बैंक से कस्टमर को एक दो गड्डियां मुहैया करवा दी जाती है। लेकिन कस्टमर के अनुसार इस बार बैंक वालों ने गड्डी के शॉर्टेज होने की बात कहकर हाथ खड़े कर दिए हैं। ऐसे में बिचौलिए मनचाहे दाम वसूल रहे हैं । मारोठिया बाजार सराफा और शहर के अन्य स्थानों में गड्डियों का कारोबार करने वाले बताते हैं कि उन्हें एक गड्डी पर मुश्किल से 30 रुपए मिलते हैं जहां से वह लाते हैं वहीं से शोर्टेज की वजह से इसका रेट टाइट है।
कई बार इन गड्डियों को इस्तेमाल के बाद कम रेट पर दोबारा भी बेच दिया जाता है। इस बार इसकी बिक्री बारात में ढोल, बैंड, घोड़ी वाले और अन्य लोग करते हैं। यह गड्डियां नई तो नही होती लेकिन नोट कड़क होने और शॉर्टेज के चलते लोग इसे दोबारा खरीद लेते हैं। फ्रेश गड्डी के मुकाबले इसकी कीमत थोड़ी कम होती है, लेकिन आजकल इसमें भी काफी मांग बढ़ती नजर आ रही है।