MP News: राजधानी भोपाल में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, सुबह-सुबह कई ठिकानों पर एक साथ की छापेमारी

मंगलवार सुबह भोपाल में आयकर विभाग ने बड़ी छापामारी कार्रवाई को अंजाम दिया। शहर के कई ठिकानों पर विभाग की टीमें एक साथ पहुंचीं और दस्तावेजों की जांच शुरू की। इस दौरान राजधानी के गौतम नगर स्थित साइंस हाउस ग्रुप के दफ्तर और उससे जुड़े अन्य स्थानों पर विशेष रूप से छापेमारी की गई। कार्रवाई की गंभीरता को देखते हुए पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी और मौके पर सीआरपीएफ के जवान तैनात किए गए।

साइंस हाउस ग्रुप पर फोकस

मिली जानकारी के अनुसार, आयकर विभाग की गाड़ियां सुबह-सुबह ही साइंस हाउस ग्रुप की बिल्डिंग पर पहुंचीं और टीमों ने कंपनी के रिकॉर्ड, अकाउंट और लेन-देन से जुड़े दस्तावेज खंगालने शुरू किए। यह ग्रुप लंबे समय से मेडिकल उपकरणों और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ा हुआ है। साइंस हाउस मेडिकल प्राइवेट लिमिटेड का मुख्यालय वर्ष 1994 से भोपाल के गौतम नगर स्थित मकान नंबर C-25 से संचालित हो रहा है। कंपनी मेडिकल सर्जिकल उपकरणों की आपूर्ति के साथ-साथ पैथोलॉजी लैब, निजी अस्पताल और डायग्नोस्टिक सेवाएं भी मुहैया कराती है।

मेडिकल व्यापारी के घर पर भी छापा

इसी कार्रवाई के दौरान आयकर विभाग की एक अन्य टीम ने लालघाटी के पंचवटी पार्क इलाके में भी दबिश दी। यहां पर मेडिकल सर्जिकल उपकरणों के व्यापारी राजेश गुप्ता के घर की तलाशी ली गई। विभागीय अधिकारी सुबह से ही वहां मौजूद रहे और घर के भीतर चल रहे वित्तीय लेन-देन और संपत्ति से जुड़े दस्तावेजों की गहन जांच की।

देशभर में फैली कार्रवाई

सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई सिर्फ भोपाल तक सीमित नहीं है। आयकर विभाग ने इंदौर और मुंबई सहित देश के कई अन्य शहरों में भी एक साथ छापेमारी की है। माना जा रहा है कि विभाग की इस पूरी मुहिम का मकसद बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी और वित्तीय अनियमितताओं की जांच करना है। भोपाल से शुरू हुई यह कार्रवाई धीरे-धीरे अन्य ठिकानों पर भी फैल रही है, जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि विभाग लंबे समय से इस ऑपरेशन की तैयारी कर रहा था।