Indore News : इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने शहर की जीवनदायिनी कान्ह (28 किमी.) और सरस्वती (13 किमी.) नदी के रिवर फ्रंट डेवलपमेंट के लिए 671.69 करोड़ रुपये की डीपीआर स्वीकृत करने का आग्रह केंद्र सरकार से किया है। इस संदर्भ में उन्होंने आवास एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर से हरियाणा के करनाल में आयोजित महापौर परिषद की बैठक के दौरान पृथक चर्चा की।
महापौर ने बताया कि इस परियोजना में स्टोन पिचिंग, वॉक-वे, उद्यान, विद्युत सज्जा और अन्य सौंदर्यीकरण कार्य सम्मिलित हैं। इसके पूर्ण होने पर शहर के मध्य एक आकर्षक और रमणीय रिवर फ्रंट तैयार होगा, जो न केवल नागरिकों बल्कि पर्यटकों के लिए भी विशेष आकर्षण का केंद्र बनेगा।
गौरतलब है कि हरियाणा पहली बार अखिल भारतीय महापौर परिषद की प्रतिष्ठित 53वीं वार्षिक आम सभा की मेजबानी कर रहा है। इस दो दिवसीय बैठक में देशभर के महापौर शामिल हुए हैं, जहां शहरी विकास से जुड़े अहम विषयों पर विचार-विमर्श किया जा रहा है। महापौर भार्गव ने कहा कि – स्वच्छता और नवाचार में लगातार देश में अग्रणी इंदौर अब नदी पुनरुद्धार और पर्यटन विकास के क्षेत्र में भी मिसाल कायम करेगा।