केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हाल ही में भाजपा कार्यालय में प्रेस मीडिया से चर्चा के दौरान कांग्रेस पर तंज कसते हुए एक बड़ा बयान दिया। सिंधिया ने कहा कि – ऐसी चरित्रहीन पार्टी के बारे में क्या बात करना। उन्होंने इस दौरान पीसीसी चीफ जीतू पटवारी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि – जीतू पटवारी ने महिलाओं के लिए जो टिप्पणी को वो बिल्कुल गलत और निंदनीय है। साथ ही जीतू पटवारी के खेलों में परिवारवाद के बयान पर भी कटाक्ष किया।
भाजपा कार्यालय में मीडिया से चर्चा के दौरान सिंधिया ने कहा – विपक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को लेकर भी अपशब्दों का प्रयोग किया है। उनके अपशब्दों के प्रयोग की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। आगे सिंधिया ने कहा कि – जो दल चरित्रहीन होते है, उनकी स्थिति स्तरहीन हो जाती है। इस कारण देश की जनता ने बता दिया कि उनका हाल क्या होता है।
गौरतलब है कि ये चर्चा उनके बेटे महाआर्यमन सिंधिया के मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के निर्विरोध अध्यक्ष चुन लेने के बाद का है। आपको बता दें कि 29 साल के महाआर्यमान सिंधिया एमपीसीए के सबसे युवा अध्यक्ष है। उनके साथ पूरी कार्यकारिणी का चुनाव भी निर्विरोध हुआ है। एमपीसीए की वार्षिक साधारण सभा (एमजीएम) मंगलवार को इंदौर के होलकर स्टेडियम में हुई। इस बैठक में ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे।
आपको बता दें कि इससे पहले सिंधिया ने बेटे महाआर्यमन के साथ खजराना गणेश मंदिर में दर्शन किए। उनके साथ मंत्री तुलसीराम सिलावट भी मौजूद रहे। अध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुने जाने के बाद महाआर्यमन ने कहा कि – मेरे एमपीसीए अध्यक्ष बनने पर पिता के साथ मां भी बहुत खुश है। उन्होंने मुझे ग्राउंड लेवल पर लोगों के साथ जुड़कर काम करना और अकेले कभी भी निर्णय नहीं लेना सिखाया है।
महाआर्यमन सिंधिया ने कहा कि – मुझे अनुभव कम है, लेकिन मेरे साथ अनुभवी टीम है। नई टीम क्रिकेट को बहुत मजबूती से आगे ले जाएगी। हम क्रिकेट को मध्यप्रदेश में नंबर वन पर लाएंगे। आपको बता दें कि 13 साल बाद एमपीसीए के चुनाव में सिंधिया परिवार की तीसरी पीढ़ी उतरी है। महाआर्यमन सिंधिया से पहले एमपीसीए अध्यक्ष पद को उनके पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संभाला और उनसे पहले उनके दादा नेअध्यक्ष रहे थे।