इंदौर लगातार आठवीं बार नंबर वन, सफाई नायकों संग होगा जश्न, सीएम यादव देंगे क्विक एप और 50 बसों की सौगात

देश के सबसे स्वच्छ शहर का खिताब लगातार आठवीं बार हासिल करने पर इंदौर में गुरुवार को बड़ा जश्न मनाया जाएगा। यह उपलब्धि न केवल शहरवासियों के लिए गर्व का विषय है बल्कि देशभर में स्वच्छता के क्षेत्र में इंदौर की पहचान और भी मजबूत हुई है। इस मौके पर सफाई मित्रों और स्वच्छता नायकों को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया जाएगा।

सीएम यादव करेंगे भोज का आयोजन

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार को इंदौर प्रवास पर रहेंगे और इस दौरान वे सफाई मित्रों के साथ सामूहिक भोज करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में होगा। सफाई कर्मियों के योगदान को मान्यता देने और उन्हें सम्मानित करने का यह विशेष आयोजन रखा गया है, जिससे शहर की स्वच्छता में योगदान देने वाले वास्तविक नायकों का मनोबल और ऊँचा हो सके।

नई सौगातें मिलेंगी इंदौर को

इस खास अवसर पर मुख्यमंत्री इंदौर को कई तोहफे भी देंगे। शहर के लिए क्विक एप लॉन्च किया जाएगा, जो नागरिकों को नगरीय सेवाओं तक और अधिक सरल पहुँच दिलाएगा। इसके साथ ही, 50 नई सिटी बसों का शुभारंभ भी किया जाएगा, जिससे पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा और मजबूत होगी और यातायात व्यवस्था बेहतर बनेगी।

जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी

कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी समेत शहर के प्रमुख जनप्रतिनिधि और संगठन पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री का आगमन सुबह 11 बजे होगा और वे सीधे इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

महापौर का आमंत्रण बना वजह

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने भोपाल प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री यादव को इंदौर आने का निमंत्रण दिया था। इंदौर की ऐतिहासिक उपलब्धि के मद्देनजर मुख्यमंत्री का यह दौरा और सफाई मित्रों के साथ भोजन करने का निर्णय शहरवासियों के लिए खास महत्व रखता है। इससे इंदौर मॉडल ऑफ क्लीननेस को और अधिक प्रोत्साहन मिलेगा।