Indore News : इंदौर के चंदन नगर क्षेत्र में हिंदू नामों की गलियों और मोहल्लो के नाम मुस्लिम नाम रखे जाने का मामला गरमाता जा रहा है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए तीन सदस्यीय टीम गठित की थी। ताकि इस मामले जो अफसर दोषी है, उन पर सख्त कार्यवाही की जा चुकी है।
क्योंकि यह काम महापौर परिषद की मंजूर के बगैर हुआ। ये काम जिस ठेकेदार ने किया था, अफसरों ने उसके बिल भी मंजूर कर दिए थे। हाल ही में इंदौर कमिश्नर ने कड़ा रूख अपनाते हुए चंदन नगर मामले में कार्य पालन यंत्री वैभव देवलासे और उपयंत्री मनीषा राणा को सस्पेंड कर दिया गया है।
आपको बता दें कि चंदन नगर में चंदूवाला रोड़, आम वाला रोड़, मिश्रीवाला रोड़ के नाम बदलकर नए बोर्ड लगाए गए थे। जिसके लिए पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय ने महापौर भार्गव को पत्र लिखकर बोर्ड हटाने और दोषियों पर सख्त कार्यवाही करने के लिए कहा था। जिसके बाद रिमूवल गैंग ने मौके पर जाकर बोर्ड उखाड़ दिए। इस मामले में क्षेत्रीय पार्षद फातिमा खान पर प्रकरण दर्ज करने की बात कही गई थी। लेकिन बाद में ये बात भी सामने आई कि नाम बदलने में अफसर भी शामिल थे।
महापौर ने सख्त निर्देश देते हुए कहा था कि – इस मामले में अवैध बोर्ड लगाने में प्रथम दृष्टि में उपयंत्री और कार्यपालन यंत्री की गलती लगती है, महापौर ने समिति को तीन दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद दोषियों की जानकारी पता लगते ही आज कार्य पालन यंत्री वैभव देवलासे और उपयंत्री मनीषा राणा को सस्पेंड कर दिया गया है।