नकली ‘वोट चोरी’ पर कांग्रेस का नकली विरोध ‘बंटवारे’ और ‘गुटबाजी’ का प्रदर्शन और अनुशासन का ‘विसर्जन’ बनकर सामने आया! भाजपा के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी दीपक जैन “टीनू” ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के गृह नगर में ही उनका विरोध इस बात का प्रमाण है कि कांग्रेस के प्यादे अपने ही प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ हैं! पटवारी ने कांग्रेस को एकजुट करने का दावा किया था, अब उन्हीं के खिलाफ ‘पोस्टर वॉर’ शुरू हो गया है! कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन के बाहर लगे विरोध भरे पोस्टर्स ने भीतर की कलह को सड़क पर ला दिया है और ये सिद्ध कर दिया कि कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान में वोट चोरी किसने की है। ये पोस्टर दर्शाते हैं कि कांग्रेस का कार्यकर्ता अपनी ही पार्टी के नेतृत्व से बहुत असंतुष्ट है।
दीपक जैन “टीनू” ने कहा कि कांग्रेस के कई बड़े नेताओं में शामिल सत्यनारायण पटेल, सज्जन सिंह वर्मा, अश्विन जोशी, श्रीमति शोभा ओझा, पिंटू जोशी, रीना बोरासी, सुरजीत सिंह चड्ढा, जैसे कई दिग्गज नेताओं का भीड़ से दूर रहना दर्शाता है कि पार्टी में गुटबाजी भी अपने चरम पर है। कांग्रेस के ‘हाथ’ की पकड़ ढीली होना पुरानी बात है, अब तो कार्यकर्ताओं को छोड़िए, शीर्ष नेताओं में भी संवादहीनता और असहमति साफ दिख रही है।
दीपक जैन “टीनू” ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी खुद अपने गृह नगर में अपने ही नेताओं और कार्यकर्ताओं को साथ नहीं ला पाए, तो वह पूरे प्रदेश में कांग्रेस को कैसे एकजुट करेंगे? इस घटना से यह साफ हो गया है कि कांग्रेस ‘जोड़ो’ अभियान नहीं, बल्कि ‘तोड़ो’ अभियान चला रही है।