वायरल हुई स्मृति ईरानी की बेटी की तस्वीरें, जानिए क्या करती है जोइश

Viral Photos : टेलीविजन इंडस्ट्री से लेकर देश की केंद्रीय मंत्री तक का सफर तय करने वाली अभिनेत्री स्मृति ईरानी अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती है। स्मृति ईरानी टीवी जगत का एक आयकॉनिक चेहरा है।

“क्योंकि सास भी बहू थी” शो से उन्हें आज तक तुलसी के रोल के लिए जाना जाता है। इन दिनों भी एक्ट्रेस शो के सीज़न -2 में बिजी है। इन दिनों एक्ट्रेस की बेटी जोइश ईरानी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। 

जोइश ईरानी हूबहू अपनी मां की तरह दिखती है। अपने लुक्स और पर्सनालिटी में जोइश बिल्कुल मां की कॉपी-पेस्ट लगती है। जोईश ईरानी अपनी मां की तरह ही बेहद खूबसूरत लगती है। स्मृति ईरानी अक्सर जोइश के साथ की तस्वीरें शेयर करती रहती है। मां और बेटी दोनों की काफी अच्छी बॉन्डिंग देखी जाती है।

स्मृति ईरानी और जुबिन ईरानी की बेटी जोइश ईरानी की बेटी ने कम उम्र में ही अपनी एक अलग पहचान बनाली है। 22 सिंतबर 2003 को मुंबई में जन्मी जोइश ना केवल ब्लैक बेल्ट होल्डर है, बल्कि खाना बनाने की शौकीन है, इस शौक को उन्होंने अपने करियर का रूप दे दिया है। 

सन् 2019 में जब उन्होंने 10 वीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 82 प्रतिशत हासिल किए थे, तभी से जोइश ने कुकिंग फील्ड यानी कुलिनरी आर्ट्स को अपने करियर का रास्ता बना लिया। सन् 2022 में स्मृति ईरानी मे सोशल मीडिया पर ये बात शेयर की थी कि – उनकी बेटी ने 12 वीं की एग्ज़ाम में 91 प्रतिशत अंक हासिल किए है। खास बात है कि जोइश ईरानी ना केवल पढ़ाई में होनहार है, बल्कि वो कराटे में भी माहिर है। उनका नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज है।