उज्जैन में गणेशजी की सवारी पर मुस्लिम समाज के लोगों ने किया पथराव, भारी पुलिस बल तैनात

Ujjain News  :  शुक्रवार को उज्जैन में तनाव का माहौल बन गया। उज्जैन के महिदपुर में भगवान गणेशजी की सवारी निकालने के दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने पथराव कर दिया। जिसके चलते पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा।

दरअसल, भगवान गणेश जी की सवारी मोती मस्जिद के पास से निकल रही थी, इस दौरान वहां मौजूद वर्ग विशेष के लोगो ने झांकी पर पथराव किया। सवारी में करीब एक हजार लोग शामिल थे।भगवान गणेश जी सवारी में लव जिहाद की झांकी बनाई गई थी। इसे लेकर मुस्लिम समाज को ऐतराज था। फिल्हाल महिदपुर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

सूत्रो के अनुसार बताया जा रहा है कि लव जिहाद की झांकी के माध्यम से लोगों को अवेयर किया जाने का उद्देश्य था, लेकिन वर्ग विशेष ने सवारी पर पथराव कर दिया। बताया जा रहा है कि महिदपुर में मुस्लिम समाज के लोगों ने तहसील कार्यालय का घेराव कर दिया। इस दौरान मुस्लिम समाज के 200 से ज्यादा लोग उग्र हो गए। उन्होंने लव जिहाद की झांकी हटाने की मांग की है।

गंभीर स्थिति को देखते हुए एसडीएम ने तत्काल झांकी हटवाने की बात कही और इसे लेकर मुस्लिम समाज की आपत्ति को लेकर एक आवेदन देने को कहा गया। लेकिन इसके बाद वहां मौजूद युवा नाराज हो गए और आक्रोशित होकर वहां से चले गए।

वहीं उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा के मुताबिक अभी शांतिपूर्ण माहौल है। सभी अपने घर चले गए है। हालाकि ऐहतियात के तौर पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। फिलहाल, सवारी निकाली जा रही है और पुलिस प्रशासन ने झांकी में जरूरी बदलाव कर लव जिहाद वाली झांकी को भी निकालने की अनुमति दे दी है।