एजेंसियों की लापरवाही पर नाराजगी ,जाएगी चीफ़ सेक्रेटरी तक रिपोर्ट, तीन दिन में सुधार के निर्देश

नगर निगम सीमा क्षेत्र में नए ब्रिज और उनकी सर्विस रोड की खराब स्थिति पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि बारिश से पहले ही एजेंसियों को निर्देश दिए गए थे, बावजूद इसके सर्विस रोड पर सुधारात्मक कार्य नहीं हुए।

महापौर ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि जिन स्थानों पर सर्विस रोड खराब है, उन्हें तीन दिन में दुरुस्त किया जाए। उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतने वाली एजेंसियों की रिपोर्ट तैयार कर प्रिंसिपल सेक्रेटरी और चीफ़ सेक्रेटरी को भेजी जाएगी। दोषी एजेंसियों पर सख़्त कार्रवाई और ब्लैकलिस्ट करने तक की कार्यवाही संभव है।

नगर निगम मुख्यालय पर हुई बैठक में महापौर भार्गव ने कहा कि समय पर काम पूरा न होने से जनता में निगम ओर सरकार की छवि धूमिल होती है। उन्होंने नाराज़गी जताई कि किसी भी ब्रिज पर सूचना बोर्ड तक नहीं लगाए गए। महापौर ने आदेश दिया कि सभी साइटों पर तीन दिनों के भीतर बोर्ड लगाए जाएं की कोन से एजेंसी काम कर रही है और हर माह प्रगति की संयुक्त समीक्षा बैठक आयोजित हो।

आयुक्त शिवम वर्मा ने भी एजेंसियों के कार्य पर ध्यान नहीं देने पर नाराज़गी जताई और कहा कि निर्देशों का पालन न होने पर तथा नागरिकों को असुविधा होने पर संबंधित एजेंसियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी ।मेट्रो कार्पोरेशन को शीघ्र ही सुधारात्मक कार्य पूरे करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में महापौर परिषद सदस्य राजेंद्र राठौर, अभिषेक बबलू शर्मा, अपर आयुक्त  अभय राजनगवंकर पीडब्ल्यूडी, आईडीए, एमपीआरडीसी, इंदौर मेट्रो कार्पोरेशन, ब्रिज सेल और नगर निगम के अधिकारी शामिल हुए।