मध्यप्रदेश में इस समय अलग-अलग हिस्सों पर बनी चार प्रमुख मौसम प्रणालियों का असर देखा जा रहा है। इनके चलते राज्य के कई जिलों में रुक-रुककर वर्षा का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक उज्जैन में 55 मिमी, इंदौर में 36 मिमी, शिवपुरी में 26 मिमी, खरगोन में 16 मिमी, दतिया में 6 मिमी, गुना और नर्मदापुरम में 5-5 मिमी, भोपाल और सीधी में 3-3 मिमी, जबकि सिवनी और रतलाम में 2-2 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
15 जिलों में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को इंदौर और उज्जैन संभाग के कई जिलों में भारी वर्षा होने की पूरी संभावना है। जिन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है उनमें इंदौर, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, आगर मालवा, देवास, मंदसौर, नीमच, रतलाम, शाजापुर और उज्जैन शामिल हैं। वहीं प्रदेश के अन्य इलाकों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है।
सीजन की अब तक की बारिश
1 जून से लेकर 5 सितंबर की सुबह तक मध्यप्रदेश में कुल 1031.2 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है। यह आंकड़ा सामान्य बारिश (823.9 मिमी) से लगभग 25 प्रतिशत अधिक है। यानी इस साल मानसून ने राज्य पर अब तक औसत से कहीं ज्यादा मेहरबानी की है।
वर्तमान मौसम प्रणाली की स्थिति
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार इस समय एक गहरा कम दबाव का क्षेत्र उत्तर-पश्चिमी मध्यप्रदेश और उससे लगे राजस्थान पर सक्रिय है। उम्मीद जताई जा रही है कि शनिवार तक यह सिस्टम और आगे बढ़कर राजस्थान तथा उसके सटे गुजरात तक पहुंचेगा और धीरे-धीरे अवदाब (Low Pressure Area) के रूप में बदल जाएगा। साथ ही, मानसून द्रोणिका जैसलमेर से होते हुए सीधी, डाल्टनगंज, दीघा से गुजरते हुए बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है, जो बारिश को बढ़ावा दे रही है।
अरब सागर पर बना चक्रवात
उत्तर-पूर्वी अरब सागर और उससे सटे गुजरात के तट पर हवा के ऊपरी हिस्से में एक चक्रवात सक्रिय है। इस चक्रवात से लेकर बंगाल की खाड़ी तक एक द्रोणिका भी बनी हुई है, जो सौराष्ट्र, दक्षिण गुजरात और उत्तर-पश्चिमी मध्यप्रदेश से गुजरती है। मौसम विशेषज्ञ अजय शुक्ला का कहना है कि इस सिस्टम के कारण शनिवार को राजस्थान और गुजरात के सीमावर्ती जिलों के ऊपर एक नया अवदाब का क्षेत्र बन जाएगा।
नमी की आपूर्ति और भारी बारिश की चेतावनी
वर्तमान समय में अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से लगातार नमी आ रही है। इस वजह से इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों में मौसम और अधिक सक्रिय हो गया है। यहां शनिवार को भारी बारिश की संभावना जताई गई है और कुछ इलाकों में अत्यधिक वर्षा (Very Heavy Rain) भी हो सकती है।
पिछले 24 घंटों का वर्षा आंकड़ा
पिछले 24 घंटों में शुक्रवार सुबह 8:30 बजे तक कई जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई। नौगांव में सर्वाधिक 80.6 मिमी, रतलाम में 56 मिमी, जबलपुर में 29.2 मिमी, टीकमगढ़ में 24 मिमी, खंडवा में 21 मिमी, दतिया में 20.4 मिमी और सागर में 18.4 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई। यह आंकड़े इस बात का प्रमाण हैं कि राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बारिश का वितरण अभी भी असमान है, लेकिन मानसून का असर पूरे प्रदेश में व्यापक रूप से दिखाई दे रहा है।