मध्यप्रदेश में रविवार से भारी बारिश का सिलसिला थम गया है, हालांकि कई जगहों पर नदी-नाले अब भी उफान पर बने हुए हैं। नर्मदापुरम, रतलाम, जबलपुर, टीकमगढ़, उमरिया और बालाघाट में केवल हल्की बरसात देखने को मिली। सोमवार को भी मौसम लगभग ऐसा ही रहेगा और किसी जिले में भारी वर्षा का अलर्ट नहीं है। मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार से प्रदेश के पूर्वी इलाकों में फिर से तेज बारिश लौट सकती है।
मानसून की एक्टिविटी कमजोर, धूप खिली कई शहरों में
मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश में फिलहाल दो टर्फ लाइनें सक्रिय हैं, लेकिन दोनों ही मजबूत नहीं हैं। इस वजह से तेज बारिश का दबाव फिलहाल कमजोर पड़ गया है। भोपाल, इंदौर और उज्जैन जैसे बड़े शहरों में रविवार को दिनभर धूप निकली और मौसम सामान्य बना रहा। वैज्ञानिकों का कहना है कि नया सिस्टम बनते ही बरसात का दौर एक बार फिर सक्रिय हो जाएगा।
भोपाल में नदी ने ली मासूम की जान
राजधानी भोपाल के बैरसिया इलाके में बारिश से भरी चिंको नदी में एक 12 साल की बच्ची बह गई। वह अपने दादा बाबूलाल साहू (70) के साथ खजुरिया रामदास गांव में ब्रह्ना नदी पर तर्पण करने गई थी। इस हादसे में दादा का शव कुछ ही देर में मिल गया, लेकिन बच्ची का सुराग देर रात तक नहीं लग पाया। एसडीआरएफ और होमगार्ड की टीमें लगातार तलाश कर रही हैं। बैरसिया एसडीएम आशुतोष शर्मा ने बताया कि सोमवार सुबह से बच्ची की खोज फिर से शुरू की जाएगी।
छतरपुर में किशोर की डूबकर मौत
छतरपुर जिले में एक और दर्दनाक हादसा हुआ। अंकित (15) पिता तुलसीदास पटेल अपने दोस्तों के साथ थरा बांध पर पार्टी मनाने गया था। नहाने के दौरान उसका पैर फिसला और वह गहरे पानी में चला गया। ग्रामीणों ने करीब आधे घंटे तक मशक्कत कर उसे बाहर निकाला और जिला अस्पताल पहुंचाया। लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से गांव में शोक का माहौल है।
फिलहाल अलर्ट नहीं, पर दो दिन में फिर लौटेगी तेज बारिश
सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के मुताबिक रविवार को केवल कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी हुई और सोमवार को भी भारी बारिश की कोई चेतावनी नहीं है। इस समय उत्तरी गुजरात और दक्षिण-पश्चिम राजस्थान के ऊपर लो प्रेशर एरिया सक्रिय हो चुका है। अगले दो दिनों में यह आगे बढ़ेगा और मध्यप्रदेश पर असर डालेगा। इस कारण महीने के बीच में फिर से तेज बारिश का सिलसिला देखने को मिलेगा।