मध्यप्रदेश में बड़े पैमाने पर IPS अफसरों के तबादले, कई जिलों में नए एसपी और डीआईजी की नियुक्ति

मध्यप्रदेश सरकार ने सोमवार दोपहर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 20 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। गृह मंत्रालय की ओर से जारी आदेशों में डीआईजी और एसपी स्तर के अधिकारी शामिल हैं। सबसे अहम बदलाव अशोकनगर और धार जिले में हुए, जहाँ अब राजीव कुमार मिश्रा और मयंक अवस्थी नए पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्यभार संभालेंगे।

डीआईजी स्तर पर बड़े बदलाव

छतरपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, इंदौर ग्रामीण, भोपाल ग्रामीण, रतलाम और सागर रेंज में नए डीआईजी पदस्थ किए गए हैं। विजय कुमार खत्री को छतरपुर रेंज, विनीत कुमार जैन को बालाघाट, मनोज कुमार सिंह को इंदौर ग्रामीण, राकेश कुमार सिंह को छिंदवाड़ा, राजेश सिंह को भोपाल ग्रामीण और शशीन्द्र चौहान को सागर रेंज का दायित्व सौंपा गया है।

पीएचक्यू और आयोग में पदस्थापन

छतरपुर डीआईजी ललित शाक्यवार और सागर डीआईजी सुनील कुमार पांडे को पीएचक्यू भेजा गया है। वहीं बालाघाट डीआईजी मुकेश कुमार श्रीवास्तव को मानव अधिकार आयोग में पदस्थ किया गया है। भोपाल ग्रामीण डीआईजी ओमप्रकाश त्रिपाठी को डीआईजी एसएएफ मध्य क्षेत्र बनाया गया है।

इंदौर–भोपाल में भी फेरबदल

इंदौर में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध व मुख्यालय) मनोज कुमार श्रीवास्तव को डीआईजी पुलिस रिसर्च ट्रेनिंग सेंटर इंदौर भेजा गया है। वहीं मोनिका शुक्ला को डीआईजी रेल से अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नगरीय पुलिस भोपाल बनाया गया है। इसी तरह हेमंत चौहान को डीआईजी रीवा रेंज और निमिष अग्रवाल को डीआईजी रतलाम रेंज की जिम्मेदारी मिली है।

धार और अशोकनगर के पूर्व एसपी को प्रमोशन के बाद नई जिम्मेदारी

धार के एसपी मनोज कुमार सिंह और अशोकनगर के एसपी विनीत कुमार जैन जनवरी 2025 में डीआईजी पद पर प्रमोट हो गए थे, लेकिन आठ महीने तक एसपी के पद पर कार्यरत रहे। अब उन्हें क्रमशः इंदौर ग्रामीण और बालाघाट का डीआईजी बनाया गया है।

नक्सल मूवमेंट और राजनीतिक विवादों से जुड़ा तबादला

हाल ही में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कानून-व्यवस्था और नक्सल गतिविधियों की समीक्षा की थी। उसके दो दिन बाद ही डीआईजी बालाघाट मुकेश श्रीवास्तव का तबादला कर दिया गया। वहीं, जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह के बयान विवाद की जांच कर रही एसआईटी से जुड़े अफसर डी कल्याण चक्रवर्ती को भी छिंदवाड़ा से हटाकर पीएचक्यू भेजा गया है।