साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस काजल अग्रवाल कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी है। इन दिनों एक्ट्रेस की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। दरअसल, इन दिनों उनके निधन की खबरें फैल रही है, जिससे वो काफी परेशान हो रही है।
जिसके चलते एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशयल इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी अपलोड करके फैंस को जानकारी देते हुए कहा कि वे अफवाहों पर ध्यान ना दें। काजल अग्रवाल ने कहा कि – “सोशल मीडिया पर और कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि एक एक्सीडेंट में काजल अग्रवाल का निधन हो गया है।” उन्होंने लिखा कि – “मैंने कुछ बेबुनियादी खबरें देखी है, जिनमें दावा किया गया है कि मेरा निधन हो गया है (और मैं अब इस दुनिया में नहीं हूं और सच कहूं तो ये काफी मजेदार है क्योंकि ये बिल्कुल गलत है।)”
आगे एक्ट्रेस ने लिखा कि – “भगवान की कृपा से मैं आप सभी को यह विश्वास दिलाना चाहती हूं कि मैं बिल्कुल ठीक हूं, सुरक्षित हूं और बहुत अच्छा कर रही हूं। मैं आपसे विनम्र अनुरोध करती हूं कि ऐसी झूठी खबरों पर विश्वास ना करें और ना ही उन्हें फैलाएं। आइए, हम अपना फोकस पॉजिटिविटी और सच्चाई पर रखते है।”
आपको बता दें कि एक्ट्रेस इन दिनों मालदीव में वेकेशन एंजॉय कर रही है। वो एक महीने से मालदीव में ही है और लगातार वहां से अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर कर रही है। उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो काजल अग्रवाल इस साल फिल्म सिकंदर और कनप्पा में नजर आई है। आने वाले दिनों में एक्ट्रेस द इंडिया स्टोरी, इंडियन 3, रामायणः पार्ट-1 और रामायणः पार्ट -2 में नजर आने वाली है।