इंदौर के Golden स्कूल में बम होने की सूचना, इमेल भेजकर कहा – कभी भी फट सकता है…

इंदौर के गोल्डन इंटरनेशनल स्कूल में मंगलवार को बम होने की सूचना मिली है, जिससे स्कूल में हडकंप मच गया है। स्कूल प्रबंधन सख्ते में है। दरअसल, स्कूल को ये सूचना एक इमेल के जरिए मिली है, जिसमें लिखा है कि – स्कूल में बन प्लांट किया गया है, जो कि कभी भी फट सकता है।
मेल देखते ही स्कूल प्रबंधन ने बीच क्लासेस में ही बच्चों को स्कूल बस से घर भिजवा दिया। फिलहाल राऊ पुलिस टीम डॉग स्क्वाड के साथ केंट रोड स्थित स्कूल में सर्चिंग कर रही है। पुलिस के वरिष्ठ अफसर भी मौके पर मौजूद है। फिलहाल पेरेंट्स को ये सूचना नहीं दी गई है। अभी स्कूल में किसी को भी एंट्री नहीं दी जा रही है, यहां पुलिस तैनात है।
इस मामले में जोन -1 एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा के अनुसार बताया जा रहा है कि नयनतारा आउटलुक नाम से गोल्डन स्कूल प्रबंधन को रात करीब 3 बजकर 18 मिनट पर एक इमेल भेजा गया। स्कूल प्रबंधन ने जिसे सुबह 7 बेज देखा। इसके तीन घंटे बाद उन्होंने करीब 10 बजे पुलिस को इस बात की सूचना दी। जिसके तहत कार्यवाही की जा रही है और स्कूल कैंपस में बम है या नहीं इसकी डॉग स्क्वाड टीम सर्चिंग की जा रही है।