ऐश्वर्या के बाद पति अभिषेक बच्चन भी पहुंचे दिल्ली हाईकोर्ट, जानिए आखिर क्या है पूरा मामला?

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन के बाद अब उनके पति अभिषेक बच्चन ने भी दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। अभिषेक बच्चन ने अपनी पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा और नाम, फोटो, आवाज और परफॉर्मेंस के गलत इस्तेमाल पर रोक लगाने की मांग की है। वहीं दिल्ली हाईकोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करते हुए कहा कि – अभिषेक बच्चन की टीम स्पेसिफिक URLलिंक उपलब्ध कराए तो गूगल को आदेश देकर ऐसे कंटेंट हटवाए जा सकते है।

बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट में इस केस में सुनवाई होनी वाली है। आपको बता दें कि मंगलवार को ऐश्वर्या राय में अपने पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। कई बेबसाइट पर ऐश्वर्या राय की बिना इजाजत के उनकी तस्वीरें और नाम बिजनेस के लिए इस्तेमाल किये जा रहे है। इस पर एक्ट्रेस ने आपत्ति जताई है। ऐश्वर्या की तस्वीरों वाले टी-शर्ट्स भी बेचे जा रहे है।
साथ ही उनके वकील सेठी ने कहा कि – “ये चौंकाने वाला है। उनकी मोर्फ्ड पिक्चर्स भी इस्तेमाल की जा रही है, जो कि AI जनरेटेड है। जिनमें इंटिमेट फोटोज बनाई गई है जो कि पूरी तरह से फेक है। उनकी इमेज और पर्सोना को किसी सेक्सुअल डिजायर पूरी करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। डिफेंडेंट एश्वर्या राय बच्चन के नाम और फोटो से पैसा कमा रहे है।” 
 उन्होंने कहा कि – “एश्वर्या राय की इमेज, पर्सनैलिटी और लाइकनेस का इस्तेमाल अन- ऑथराइज्ड लोग कर रहे है। केवल मर्चेंडाइज बेचने के लिए ही नहीं, बल्कि पोर्नोग्राफी के कामों के लिए भी एक्ट्रेस की फोटो का इस्तेमाल किया जा रहा है।”