धार में पीएम मित्रा पार्क बनेगा निवेश का हब, कोलकाता के उद्योगपति करेंगे 14,600 करोड़ का निवेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को मध्यप्रदेश के धार जिले के भैंसोला में पीएम मित्रा पार्क का शिलान्यास करेंगे। इस महत्वाकांक्षी परियोजना में कोलकाता के उद्योगपतियों ने 14,600 करोड़ रुपये निवेश करने की सहमति जताई है। यह पार्क राज्य के औद्योगिक विकास में मील का पत्थर साबित होगा।

कोलकाता में सीएम ने किया उद्योगपतियों से संवाद

बुधवार को कोलकाता के केजेडब्ल्यू मैरियट होटल में आयोजित इंटरैक्टिव सेशन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उद्योगपतियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश अपनी भौगोलिक स्थिति, उत्कृष्ट कनेक्टिविटी, आधुनिक आधारभूत ढांचे और औद्योगिक शांति के कारण निवेश के लिए देश का आदर्श गंतव्य है।

टेक्सटाइल और गारमेंट सेक्टर को नई दिशा

सीएम ने बताया कि पीएम मित्रा पार्क के माध्यम से मध्यप्रदेश के टेक्सटाइल और गारमेंट सेक्टर को वैश्विक मानकों तक पहुंचाने का लक्ष्य है। इस परियोजना से न केवल बड़े स्तर पर रोजगार के अवसर बनेंगे बल्कि आर्थिक विकास को भी नई रफ्तार मिलेगी।

“बंगाल में रहिए, एमपी में फैक्ट्री चलाइए”

मुख्यमंत्री ने उद्योगपतियों से कहा कि मध्यप्रदेश एक शांत और सुरक्षित निवेश स्थल है। यहां कभी भी मजदूर हड़ताल जैसी समस्याएं उत्पन्न नहीं होतीं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि निवेशक चाहें तो बंगाल में रहकर भी एमपी की फैक्ट्रियों का संचालन आसानी से कर सकते हैं।

शुद्ध और ऑर्गेनिक कॉटन का केंद्र

डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश की पहचान शुद्ध और ऑर्गेनिक कॉटन उत्पादन से है। पीएम मित्रा पार्क के माध्यम से उत्पादन और प्रोसेसिंग में उच्च मानक स्थापित होंगे। इससे उद्योगपतियों को निवेश पर बेहतर रिटर्न मिलेगा और स्थानीय लोगों को बड़े पैमाने पर रोजगार भी उपलब्ध होगा।

आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया की ओर कदम

सीएम ने उद्योगपतियों से अपील की कि वे संकल्प लें कि हर क्षेत्र में स्वदेशी उत्पादों को अपनाएंगे और आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ेंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मेक इन इंडिया’ और विकसित भारत की संकल्पना को पूरी शक्ति से साकार करने का आह्वान किया।

कोलकाता की बौद्धिक परंपरा को नमन

मुख्यमंत्री ने कोलकाता के महान विभूतियों जैसे स्वामी विवेकानंद, नेताजी सुभाषचंद्र बोस और रवींद्रनाथ टैगोर को याद करते हुए कहा कि इन महापुरुषों ने भारत को नई दिशा दी। उन्होंने कहा कि कोलकाता की यह प्रेरक परंपरा उद्योग जगत को भी नई सोच और ऊर्जा प्रदान करती है।

एमपी की कनेक्टिविटी बनेगी निवेशकों की ताकत

डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश में औद्योगिक कॉरिडोर, लॉजिस्टिक हब और अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर निवेशकों को प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त प्रदान करते हैं। यहां सड़क, रेल और हवाई मार्ग की मजबूत व्यवस्था है, जिससे देशभर में उत्पाद और सेवाओं की डिलीवरी सहज और तेज हो सकती है।

सुरक्षित और स्थिर निवेश का भरोसा

मुख्यमंत्री ने उद्योगपतियों को आश्वस्त किया कि पीएम मित्रा पार्क सहित अन्य औद्योगिक हब निवेशकों को सुरक्षित, स्थिर और पारदर्शी माहौल प्रदान करेंगे। मध्यप्रदेश में निवेश न केवल व्यावसायिक लाभ देगा बल्कि राज्य के सतत विकास और आर्थिक समृद्धि में भी अहम योगदान करेगा।