सैफ अली खान की Ex वाइफ एक्टिंग में देती हैं दूसरी पत्नी को मात

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान का परिवार हमेशा ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बना रहता है। एक्टर ने दो शादियां की। उनकी पहली वाइफ अमृता सिंह 90 के दशक की मशहूर अदाकार है। अमृता सिंह और सैफ अली खान की शादी साल 1991 में हुई थी।

दोनों में उम्र का काफी अंतर है। मृता सिंह पति से 12 साल बड़ी है। अमृता सिंह हिंदी सिनेमाजगत की एक दमदार कलाकार रही हैं। उन्होंने अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से दर्शकों का खूब दिल जीता। अमृता ने अमिताभ बच्चन, संजय दत्त, सनी देओल और राज बब्बर समेत कई कलाकारों के साथ किया। वो अपने समय की सुपर स्टार रही है।

हालाकि शादी के बाद अमृता ने फिल्मों से दूरी बना ली थी। सैफ और अमृता की शादी 13 साल तक चली। साल 2004 में दोनों ने तलाक ले लिया। तलाक के बाद अमृता सिंह ने दोनों बच्चों सारा अली खान और इब्राहिन अली खान की अकेले परवरिश की। तलाक के बाद बच्चे पिता सैफ से मिलते जुलते रहते है।

चलिए आपको एक्ट्रेस अमृता की कुछ पुरानी तस्वीरें दिखाते है…

एक समय ऐसा था कि एक्टिंग इंडस्ट्री में अमृता सिंह के खूब चर्चे होते थे, उनकी बहुत तारीफें होती थी, हालाकि अब उन्होंने एक्टिंग से बिल्कुल दूरी बना हुए है।अमृता सिंह ने सन् 1983 में रिलीज हुई फिल्म बेताव से बॉलीवुड में कदम रखा था। जिसमें वो सनी देओल के साथ लीड रोल में थी।

एक्ट्रेस डेब्यू करते ही फिल्म इंडस्ट्री में छा गई थी। उन्होंने इसके बाद एक से बढ़कर बड़ी फिल्मों में काम किया। हालाकि तलाक के बाद अमृता ने वापस फिल्मों में वापसी की थी, लेकिन वो कम ही फिल्मों में नजर आती थी। अब अमृता सिंह फिल्मों में मां के रोल में नजर आती है। उन्हें आखिरी बार हीरोपंति 2 में देखा गया था। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया लीड रोल में नजर आए थे।

वहीं अब फिल्म इंडस्ट्री में उनकी बेटी ने भी एक खास पहचान बना ली है। एक्टिंग में सारा अली खान भी अपनी मां से बिल्कुल कम नहीं है। खूबसूरती में सारा अली खान हूबहू अपनी मां अमृता सिंह की कॉपी लगती है। दोनो की तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। सारा हूबहू अपनी मां की तरह दिखाई देती है।