Indore/Shillong News : इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड की 790 पन्नों की चार्जशीट शिलॉन्ग कोर्ट में पेश हो चुकी है। जिसकी जानकारी के लिए राजा के बड़े भाई विपिन रघुवंशी शिलॉन्ग पहुंच चुके है। विपिन चार्जशीट की कॉपी लेने के कोशिश कर रहे है, ताकि उन्हें हत्याकांड से जुड़ी पूरी जानकारी पता चले सके।
विपिन रघुवंशी ने चार्जशीट दाखिल होने के बाद अपने वकील से बात की थी और उन्होंने 9 सितंबर को इंदौर से शिलॉन्ग जाने का फैसला किया। 10 सितंबर को विपिन ने शिलॉन्ग पहुंचकर वकील से मुलाकात की। विपिन रघुवंशी यह जानना चाहते है कि चार्जशीट में कौन-कौन सी धाराएं लगाई गई है और किस पर क्या आरोप लगा है।
फिलहाल उन्होंने शिलॉन्ग कोर्ट में चार्जशीट की कॉपी लेने के लिए आवेदन कर दिया है। जैसे ही उन्हें चार्जशीट मिलेंगी, उसके बाद ही वे इंदौर के लिए रवाना होंगे। इससे पहले विपिन अपने भाई राजा की आत्मा की शांति के लिए शिलॉन्ग गए थे। वहां उन्होंने सोहरा की खाई के पास एक विशेष पुजा करवाई थी, जहां राजा की हत्या की गई थी।
शिलॉन्ग कोर्ट में पेश 790 पन्नों की चार्जशीट में राजा की पत्नी सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाह समेत अन्य तीन साथियों पर भी हत्या के आरोप लगे है। पांचो आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में है। साथ ही इस केस में प्रापर्टी डीलर शीलोम जेम्स, लोकेंद्र तोमर और सुरक्षा गार्ड बलबीर शामिल है। सबूतों को नष्ट करने और छिपाने के आरोप में तीनों को गिरफ्तार किया था। फिलहाल ये तीनों जमानत पर है।