Indore News : इंदौर शहर की सड़कों और स्वच्छता व्यवस्था को और बेहतर बनाने की दिशा में महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने शुक्रवार तड़के सुबह रेसकोर्स रोड का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के साथ ही स्टॉम वॉटर लाइन की स्थिति पर भी स्थानीय ज़ोनल अधिकारियों से विस्तारपूर्वक जानकारी ली।
महापौर ने बताया कि निरीक्षण के दौरान उन्होंने दुबे का बगीचा क्षेत्र और सब्जी मंडी परिसर का भी अवलोकन किया। यहाँ शेड लगाने और नए कम्युनिटी हॉल के निर्माण को लेकर स्थल का निरीक्षण किया गया। महापौर ने कहा, कि – “नागरिक जिस जोश और उत्साह के साथ स्वच्छता व्यवस्था का साथ दे रहे हैं, वही जोश बनाए रखें। महापौर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा की सफाई के मामले में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
इसके साथ ही महापौर ने सब्जी मंडी के विक्रेताओ से चर्चा पर उन्हें सिंगल यूस प्लास्टिक को हटा कर कपड़े या कागज की थेली के प्रयोग करने के लिए कहा। औचक दौरे के दौरान डेली वॉकरों में उत्साह देखने को मिला। वॉकरों ने महापौर से सीधे संवाद कर सफाई व्यवस्था, पार्किंग की समस्या और पैदल चलने के सुरक्षित मार्ग जैसे विषयों पर सुझाव दिए। महापौर ने उनकी बातों को ध्यानपूर्वक सुना और आश्वासन दिया कि नगर निगम नागरिकों के सुझावों को प्राथमिकता से लागू करेगा।
महापौर ने इस अवसर पर घोषणा करते हुए कहा कि रेसकोर्स और पलासिया को जोड़ने वाली सड़क को वॉकिंग स्ट्रीट के रूप में विकसित करने की योजना तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस कदम से सुबह और शाम के समय बड़ी संख्या में टहलने आने वाले नागरिकों को सुरक्षित, स्वच्छ और बेहतर वातावरण उपलब्ध होगा। “वॉकिंग स्ट्रीट न केवल स्वास्थ्यप्रेमियों के लिए लाभकारी सिद्ध होगी, बल्कि यह क्षेत्र शहर की सौंदर्यता और पहचान को भी नई ऊँचाई देगा,” महापौर ने कहा।
निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य अश्विनी शुक्ला और नंदकिशोर पहाड़िया सहित निगम अधिकारी तथा बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। महापौर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क किनारे नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए और स्टॉम वॉटर लाइन की सुचारू निकासी के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार की जाए।