Indore Temple : मध्यप्रदेश के इंदौर में भगवान गणेश का एक ऐसा मंदिर है, जहां भगवान गणेशजी अपने पूरे परिवार के साथ विराजमान है। इस मंदिर में भगवान गणेश अपनी 5 पत्नियों (ऋद्धि,सिद्धि,तुष्टि,पुष्टि,श्री), 2 पुत्र (लाभ,शुभ) और 2 पोते (आमोद,प्रमोद) के साथ विराजमान है। जबकि आमतौर पर गणेश की प्रतिमा दो पत्नी रिद्दी और सिद्दी के साथ होती है।
इस मंदिर का नाम है श्रीश्री विद्या धाम मंदिर, जो कि इंदौर के पश्चिम क्षेत्र में है। ये मंदिर में श्रीविद्या राजराजेश्वरी मां पराम्बा ललिता महात्रिपुरसुंदरी को समर्पित है। विद्या राजराजेश्वरी मां पराम्बा की प्रतिमा मुख्य आकर्षण का केंद्र है। खास बात ये है कि मां राजराजेश्वरी की प्रतिमा शेर पर नहीं बल्कि महादेव की नाभि में से निकले कमल पर विराजमान है।
इस मंदिर का निर्माण साल 1995 में हुआ था। स्व. महामंडलेश्वर गिरजानंद सरस्वती ने इस मंदिर की स्थापना की थी। विद्याधाम मंदिर परिसर में 14 अलग-अलग मंदिर, एक यज्ञशाला और गोशाला भी है। श्री विद्या धाम मंदिर परिसर में भगवान परशुराम, हनुमानजी, शालिग्राम, नवग्रह, शीतला माता और भैरव जी का मंदिर भी है। पूरे साल भर मंदिर में आयोजन होते है।
यहां पर स्थित सभी मंदिरों में सूर्योदय से रात में विश्राम आरती तक हर पहर भगवान को भोग लगाया जाता है। यहां दिन में दो बार श्रृंगार होता है। दक्षिण भारतीय शैली में बने इस मंदिर में शिव परिवार और गणेश परिवार के दर्शन होते है।