हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को सोने की कीमतों में कमी देखी गई। 15 सितंबर के शुरुआती कारोबार में घरेलू वायदा बाजार में सोना लाल निशान पर ट्रेड करता दिखाई दिया। एमसीएक्स पर सोने का भाव 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 1,09,297 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। निवेशकों की नजर इस समय अमेरिकी फेडरल रिज़र्व (US Fed) की बैठक पर टिकी हुई है। उम्मीद जताई जा रही है कि फेड अगली बैठक में ब्याज दर में 0.25 फीसदी की कटौती का निर्णय ले सकता है, जिससे सोने की कीमतों पर असर पड़ सकता है।
चांदी की कीमतों में तेजी
वहीं, सोने के विपरीत चांदी की कीमतों में आज बढ़त देखने को मिली। घरेलू वायदा बाजार में सोमवार को चांदी हरे निशान पर ट्रेड करती दिखाई दी। एमसीएक्स पर शुरुआती कारोबार में चांदी का भाव 0.22 फीसदी की तेजी के साथ 1,29,116 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। निवेशक इसे भी अमेरिकी फेड की आगामी बैठक के प्रभाव से जोड़कर देख रहे हैं।
वैश्विक बाजार में सोने का रुख
वैश्विक बाजार में सोमवार सुबह सोने में मिला-जुला रुख देखने को मिला। अमेरिकी कॉमेक्स एक्सचेंज पर सोने का भाव 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 3,681.20 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा था। वहीं, गोल्ड स्पॉट मार्केट में 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ 3,645.67 डॉलर प्रति औंस पर सोना बिक रहा था। इससे पता चलता है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव उतार-चढ़ाव भरा बना हुआ है।
वैश्विक बाजार में चांदी का रुख
चांदी के वैश्विक भाव में भी हेर-फेर देखने को मिला। कॉमेक्स पर चांदी की कीमत शुरुआती कारोबार में 0.06 फीसदी गिरकर 42.81 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। वहीं, सिल्वर स्पॉट मार्केट में 0.28 फीसदी की तेजी के साथ 42.30 डॉलर प्रति औंस पर चांदी बिक रही थी। इस प्रकार, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चांदी का बाजार भी उतार-चढ़ाव वाला रहा।
कच्चे तेल की कीमतों में बढ़त
सोमवार सुबह कच्चे तेल (क्रूड ऑयल) की कीमतों में तेजी देखने को मिली। WTI क्रूड ऑयल शुरुआती कारोबार में 0.62 फीसदी बढ़कर 63.08 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड करने लगा। वहीं, ब्रेंट क्रूड ऑयल 0.55 फीसदी की बढ़त के साथ 67.34 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। तेल बाजार में बढ़त वैश्विक मांग और आपूर्ति की स्थिति पर निर्भर कर रही है।