प्रधानमंत्री मोदी के आगमन से पहले फाड़े गए सीएम मोहन यादव और पीएम के पोस्टर, जिले में हंगामा तेज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार अपना जन्मदिन मध्य प्रदेश में मनाने वाले हैं। 17 सितंबर को वे धार जिले के बदनावर क्षेत्र में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस अवसर पर वे देश के पहले पीएम मित्रा पार्क का भूमिपूजन करेंगे। इसके लिए प्रशासन और स्थानीय भाजपा संगठन की ओर से जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं। शहर और आसपास के इलाकों को बैनर और पोस्टरों से सजाया गया था, ताकि माहौल को उत्सव जैसा बनाया जा सके।

असामाजिक तत्वों ने बिगाड़ा माहौल

कार्यक्रम की तैयारियों के बीच रविवार देर रात एक अप्रिय घटना सामने आई। बदनावर के तिलगारा से भैंसोला चौपाटी तक लगाए गए पोस्टर और बैनरों को असामाजिक तत्वों ने फाड़ दिया। इस घटना से प्रशासन और स्थानीय कार्यकर्ताओं में नाराजगी फैल गई है। बताया जा रहा है कि करीब 80 से अधिक पोस्टर और बैनरों को नुकसान पहुंचाया गया है।

FIR दर्ज, पुलिस और इंटेलिजेंस की जांच जारी

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही इंटेलिजेंस टीम भी सक्रिय हो गई है और संभावित आरोपियों की पहचान की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस हरकत के पीछे असामाजिक तत्वों का हाथ है और जल्द ही दोषियों का पता लगाकर कार्रवाई की जाएगी।

आदिवासी संगठन की नाराजगी से जोड़ा जा रहा मामला

गौरतलब है कि इसी रविवार को धार भाजपा जिला अध्यक्ष निलेश भारती के एक बयान को लेकर विवाद खड़ा हो गया था। उन्होंने आदिवासी समाज को संबोधित करते हुए “वनवासी” शब्द का प्रयोग किया, जिस पर आदिवासी संगठन जयस और उससे जुड़े लोगों ने आपत्ति जताई। सोशल मीडिया पर इस बयान को लेकर भारी नाराजगी व्यक्त की गई और भारती से माफी की मांग भी की गई। इस पृष्ठभूमि में पोस्टर फाड़ने की घटना को उसी विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि पुलिस अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है।

तैयारी में जुटा प्रशासन

पोस्टर फाड़ने की घटना के बावजूद प्रधानमंत्री मोदी के दौरे की तैयारियां तेजी से की जा रही हैं। पूरे बदनावर क्षेत्र को सजाया जा रहा है और सुरक्षा व्यवस्था भी मजबूत की जा रही है। पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर होने वाला यह कार्यक्रम न केवल धार जिले के लिए, बल्कि पूरे प्रदेश के लिए ऐतिहासिक साबित होगा।