एमपी में बड़ा साइबर हमला, कलेक्टर का आधिकारिक व्हाट्सएप नंबर हैक, नागरिकों को भेजे गए संदिग्ध मैसेज और कॉल

मध्यप्रदेश के शहडोल कलेक्टर डॉ. केदार सिंह का आधिकारिक व्हाट्सएप नंबर साइबर अपराधियों ने हैक कर लिया है। घटना की जानकारी सामने आने के बाद से प्रशासन अलर्ट हो गया है। कलेक्टर ने स्वयं इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक (एसपी) रामजी श्रीवास्तव को दी, जिसके बाद मामला साइबर सेल के पास जांच के लिए भेजा गया है।

नागरिकों से अपील – संदिग्ध मैसेज का जवाब न दें

कलेक्टर ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि उनके नंबर से यदि कोई भी मैसेज या कॉल आता है तो उसका जवाब न दें। उन्होंने लोगों से सतर्क रहने और किसी भी तरह की प्रतिक्रिया न देने की सलाह दी है। उनका कहना है कि यह हैकर की चाल हो सकती है, जिससे लोग धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं।

साइबर टीम जुटी जांच में

एसपी रामजी श्रीवास्तव ने घटना के तुरंत बाद साइबर टीम को अलर्ट कर दिया। टीम हैकर की पहचान के लिए उसका आईपी एड्रेस और लोकेशन ट्रेस करने का काम कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि बहुत जल्द हैकिंग के पीछे छिपे व्यक्ति या गिरोह तक पहुंचा जाएगा।

देर रात 2 बजे हुआ था नंबर हैक

कलेक्टर डॉ. सिंह ने बताया कि उनका नंबर रविवार देर रात करीब 2 बजे हैक हुआ। इसके बाद जिले के कई लोगों को संदिग्ध मैसेज और कॉल प्राप्त हुए। कलेक्टर ने कहा कि जैसे ही उन्हें इस घटना की जानकारी हुई, तुरंत पुलिस को रिपोर्ट की और जांच शुरू कराई।

लोगों में चिंता का माहौल

कलेक्टर जैसे संवेदनशील पद पर बैठे अधिकारी का नंबर हैक होना जिले के लिए बड़ी चिंता का विषय बन गया है। अब प्रशासन लगातार लोगों को जागरूक कर रहा है कि किसी भी लिंक पर क्लिक न करें और किसी भी मैसेज का उत्तर न दें। साइबर सेल फिलहाल सभी डिजिटल ट्रैक को खंगाल रही है।