इंदौर एयरपोर्ट रोड हादसा: सीएम मोहन यादव रातभर लेते रहे अपडेट, कलेक्टर शिवम वर्मा ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का जाना हाल, भावुक हुए परिजन

इंदौर एयरपोर्ट रोड पर हुई घटना के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव स्वयं हालात पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने देर रात तक अधिकारियों से लगातार अपडेट लिया और यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि घायलों को किसी भी प्रकार की कमी न हो। मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को यह संदेश दिया कि हर घायल व्यक्ति को परिवार का सदस्य मानकर इलाज और देखभाल की जाए।

कलेक्टर शिवम वर्मा का अस्पतालों का दौरा

मुख्यमंत्री के निर्देश पर इंदौर कलेक्टर शिवम वर्मा अरविंदो, बांठिया, भंडारी, वर्मा यूनियन और गीतांजलि अस्पताल पहुंचे। उन्होंने वहां भर्ती मरीजों से मुलाकात की और उनके परिजनों से विस्तार से बातचीत की। कलेक्टर ने सभी को भरोसा दिलाया कि इलाज की मॉनिटरिंग वह खुद करेंगे और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बच्ची को देख हुए भावुक

अरविंदो अस्पताल में भर्ती एक छोटी बच्ची को देखकर कलेक्टर शिवम वर्मा बेहद भावुक हो गए। उन्होंने बच्ची को देखकर कहा – “यह मेरी बेटी जैसी है।” यह सुनकर बच्ची के परिजन भी भावनाओं से भर उठे और उनकी आंखें नम हो गईं। इस संवेदनशीलता से परिजनों का मनोबल भी बढ़ा और उन्हें लगा कि प्रशासन उनकी पीड़ा को पूरी तरह समझ रहा है।

मुख्यमंत्री की भावनाओं से कराया अवगत

कलेक्टर ने अस्पतालों में मौजूद परिजनों को मुख्यमंत्री का संदेश भी सुनाया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि घायलों की हर संभव मदद की जाए और उनकी जिंदगी को सुरक्षित रखने के लिए जो भी जरूरी कदम हों, तुरंत उठाए जाएं। कलेक्टर ने भरोसा दिलाया कि सरकार उनके साथ खड़ी है।

घायलों की स्थिति और संभावित कार्रवाई

अस्पतालों में भर्ती सभी मरीजों की स्थिति पर करीब से नजर रखी जा रही है। जानकारी के अनुसार, दो घायलों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है जबकि बाकी लोग खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। वहीं, घटना के बाद लापरवाही पर एक बड़े अधिकारी पर कार्रवाई की संभावना भी जताई जा रही है।