Ratlam News : रतलाम में अतिवृष्टि से किसानों की फसले पूरी तरह से खराब हो गई। जिसे लेकर किसान प्रदेश सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे है। आज किसानों की समस्याओ को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी और जिला किसान संघ ट्रेक्टर रैली निकाल रहे है।
किसानों की ये ट्रेक्टर रैली सैलाना बस स्टैंड पर सब्जी मंडी से शुरू होकर लोकेंद्र टॉकीज, नगर निगम, छत्रीपुल कोर्ट चौराहा और फव्वारा चौक होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचेगी। यहां कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा। रैली किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्रसिंह चौहान, पूर्व मंत्री कांतिलाल भूरिया समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे।
आपको बता दें कि रतलाम जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष (ग्रामीण) हर्षविजय गेहलोत का कहना है कि किसानों के अधिकारों की लड़ाई जारी रहेगी। रैली निकालकर कलेक्ट्रेट का घेराव किया जाएगा और किसानों की समस्याओं का ज्ञापन सौंपकर सरकार को जगाने का प्रयास किया जाएगा।
गौरतलब है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बीते शुक्रवार को ही रतलाम दौरे पर आकर किसानों के खेतों में जाकर खराब फसलों का जायजा लिया था। जिससे किसानों को उम्मीद जागी थी कि सरकार जल्द ही खराब फसलों के लिए उन्हें मुआवजा और राहत पैकेज देने के लिए कोई निर्णय ले सकती है। क्योंकि लगातार हो रही अतिवृष्टि से रतलाम जिले में कई गांवों में फसलों का भारी नुकसान पहुंचा है। लेकिन अब तक किसान ट्रेक्टर रैली निकालकर विरोध पर आ गए है।