इंदौर शहर को दहलाने वाले हादसे में घायलों से मिलने के बाद मुख्यमंत्री सीएम यादव ने बड़ा एक्शन लिया है। सीएम ने नो इंट्री समय में शहर के ट्रेैफिक में घुसे ट्रक को एरोड्रम टीआई सहित बीट प्रभारी और पुलिस उपायुक्त को हटाने के आदेश दे दिए है। सीएम आज ट्रक हादसें में घायलों से मिलने इंदौर पहुंचे थे। यहां परिजनों से मिलने के बाद सीएम ने लापरवाह पुलिस प्रशासन पर एक्शन लेते हुए बड़ी सजा सुना कर आम जनता को न्याय दिलाने का प्रयास किया है। यहां प्रेस कांफेस में सीएम यादव वे घायलों के हित में निर्णय लेते हुए कहा कि दुर्घटना अत्यंत हृदय विदारक है और उस पीड़ा से वे रात भर परेशान भी रहे।
यह दिए मुख्यमंत्री ने निर्देश
* मृतक के परिजन को चार लाख रूपये की सहायता दी जाएगी।
* घायलों को एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता
* घायलों के इलाज का खर्चा सरकार वहन करेगी
पत्रकारों से चर्चा में डॉक्टर मोहन यादव ने कहा कि इंदौर में हुए भीषण हादसे में तीन लोगों का दुखद निधन हुआहै बहुत ही दुखद हादसा है घायलों से मिलकर आया हूं घायलों के इलाज का और जिनका नुकसान हुआ है उनके नुकसान की भरपाई का जिम्मा सरकार उठाएगी मृतकों को चार चार लाख का मुआवजा दिया जा रहा है वही डायलॉग का इलाज करने के अलावा एक ₹100000 उन्हें भी दिया जा रहा है एक गरीब परिवार की महिला जिनके पति इस हादसे में का शिकार हुआ उनके छोटे बच्चों की पढ़ाई की जिम्मेदारी भी सरकार उठाएगी,, व्यवस्था चाक चौबंद करने के लिए acs को भेजा था पूरी घटना की जानकारी जिसके बाद निर्णय लिया गया है कि पुलिस उपायुक्त को भोपाल अटैक किया जारहा है और थाना स्टाफ में निरीक्षक तरुण भाटी asi चंद्रेश मरावी सूबेदार सुपर कॉरिडोर दीपक यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है इसके अलावा ड्यूटी पर तैनात सभी कांस्टेबल को भी निलंबित किया जा रहा है बाकी अन्य वरिष्ठ अधिकारी घटना की जांच करके आगे की कार्रवाई करेंगे अच्छा काम करने वाले कांस्टेबल पंकज यादव को पुरस्कार देने की घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा की गई है एक रिक्शा चालक जिसने चार लोगों की जान बचाई उसे भी पुरस्कृत किया जाएगा वही इस हादसे में अच्छा कार्य करने वाले और भी लोग चिन्हित किया जा रहे हैं चाहे वह आम लोगों उन्हें भी पुरस्कृत किया जाएगा नगर निगम जिला प्रशासन को जरूरी दिशा निर्देश दे दिए हैं भविष्य में ऐसी दुर्घटना ना हो उसके लिए जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं घटना सुनके मन व्यथित था जिसके चलते सारे कार्यक्रम रद्द करके इंदौर आयाहूं
जिन लोगों की ऑटो टूटी हेैं उन्हें ऑटो भी दी जायेगी
घायलों के इलाज के साथ साथ एक एक लाख रुपए दिए जाएंगे। मृतकों को 4 लाख रुपए दिए जाएंगे। इस हादसे में जिन लोगों की ऑटो टूटी हे उन्हें ऑटो भी दी जायेगी। नगर निगम और जिला प्रशासन को भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकने के लिए प्रबंधन करने के निर्देश। यातायात के प्रभाव को कम करने के लिए काम किया जाए। इस घटना में चूक का पता लगाकर उस पर काम करेंगे, ताकि आगे ऐसी घटना न हो। एक कांस्टेबल को पुरस्कृत भी किया जाएगा। जिन लोगों ने वहां मौके पर लोगों की मदद करी है उन लोगों को सम्मानित भी की जायेगा