‘अदाणी सीमेंट फ्यूचरX’ भारत के नेक्स्ट-जेन लीडर्स करेगा तैयार

दुनिया की नौवीं सबसे बड़ी बिल्डिंग मटेरियल्स और सॉल्यूशंस कंपनी तथा अदाणी समूह का हिस्सा— अदाणी सीमेंट ने इंजीनियर डे पर ‘अदाणी सीमेंट फ्यूचरX’ नामक राष्ट्रव्यापी अकादमिक-उद्योग सहभागिता कार्यक्रम की घोषणा की। इस पहल का मुख्य उद्देश्य कक्षाओं को वास्तविक दुनिया की इंफ्रास्ट्रक्चर और स्थिरता चुनौतियों से जोड़ना और भविष्य के लिए तैयार कार्यबल तैयार करना है।

विकसित भारत 2047 की दिशा में कदम

फ्यूचरX को सरकार के योग्य भारत मिशन और शिक्षा मंत्रालय के आह्वान से जोड़ा गया है, जो रोजगार और उद्यमिता कौशल को बढ़ावा देने, भारत की जनसांख्यिकीय क्षमता का उपयोग करने और विकसित भारत 2047 के लिए मानव पूंजी तैयार करने पर केंद्रित है। यह कार्यक्रम छात्रों के लिए जिज्ञासा से करियर तक की सतत यात्रा के रूप में तैयार किया गया है।

देशभर के संस्थानों से जुड़ाव

यह पहल 100 से अधिक प्रमुख इंजीनियरिंग संस्थानों (आईआईटी, एनआईटी और राज्य/निजी कॉलेज) तथा 100+ शहरों के स्कूलों से जुड़कर विद्यार्थियों तक पहुँचेगी। इसका मकसद भारत की युवा शक्ति को राष्ट्र निर्माण की दिशा में कुशल और जिम्मेदार कार्यबल में बदलना है।

सीईओ का दृष्टिकोण

अदाणी समूह के सीईओ (सीमेंट बिज़नेस) विनोद बाहेती ने कहा कि फ्यूचरX विकसित भारत 2047 की दृष्टि के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता है। सरकार जहां युवाओं को कौशल और उद्यमिता से सशक्त बना रही है, वहीं अदाणी सीमेंट यह सुनिश्चित कर रहा है कि स्कूल और कॉलेज परिसरों में वास्तविक सीखने के अनुभव उपलब्ध हों। उन्होंने बताया कि स्मार्ट सीमेंट लैब्स, रोबोटिक्स, एआई आधारित इनोवेशन और डीकार्बोनाइजेशन शोध के जरिए छात्रों को केवल रोजगार योग्य ही नहीं बल्कि उद्यमशील भी बनाया जाएगा।

कार्यक्रम के प्रमुख घटक

फ्यूचरX को विद्यार्थियों और फैकल्टी दोनों के लाभ के लिए कई स्तरों पर तैयार किया गया है:

  • स्मार्ट लैब्स : लाइव सीमेंट निर्माण मॉडल और प्रैक्टिकल डेमो के जरिए विज्ञान और इंजीनियरिंग को रोचक बनाना।
  • स्टेम एवं बियॉन्ड एक्टिवेशन : नैनोमैटेरियल, ग्रीन टेक्नोलॉजी और ईवी उपकरणों जैसी आधुनिक प्रक्रियाओं से छात्रों को अवगत कराना।
  • फील्ड विज़िट्स : मुंबई के आर एंड डी सेंटर और देशभर के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स का दौरा।
  • लीडरशिप एंगेजमेंट : विशेषज्ञों के व्याख्यान, कार्यशालाएँ और प्रबंधन से संवाद।
  • अनुसंधान और नवाचार : डिकार्बोनाइजेशन, सर्कुलैरिटी और नई-पीढ़ी की सामग्री पर संयुक्त आर एंड डी।
  • करियर अवसर : इंटर्नशिप, लाइव प्रोजेक्ट्स और प्री-प्लेसमेंट इंटरव्यू की सुविधा।
  • युवा सहभागिता : क्विज़, फेस्ट्स, हैकाथॉन्स और राष्ट्रीय डिजिटल कैंपेन (#BuildWithAdani)।
  • ज्ञान साझेदारी : इंडियन कंक्रीट जर्नल नेटवर्क से सहयोग, जिससे छात्र अनुसंधान को व्यापक पहचान मिलेगी।

अदाणी समूह का विज़न

चेयरमैन गौतम अदाणी के दृष्टिकोण को प्रतिध्वनित करते हुए, जिसमें उन्होंने छात्रों को “भारत के नए स्वतंत्रता सेनानी” बताया था, यह पहल उन्हें नवाचार और आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ाने का प्रयास है। अदाणी सीमेंट पहले से ही 1,500 से अधिक ग्रेजुएट और डिप्लोमा इंजीनियर ट्रेनी तैयार कर चुका है और नेतृत्व कार्यक्रमों के माध्यम से भविष्य के लीडर्स बना रहा है।