1857 की क्रांति के प्रणेता राजा शंकर शाह और कुँवर रघुनाथ शाह की स्मृति में शौर्य दिवस समारोह और सामाजिक समानता एवं भाईचारा सम्मेलन का आयोजन 18 सितंबर 2025 को मंगल भवन, ढीमरखेड़ा, जिला कटनी में किया जा रहा है। यह आयोजन ऐतिहासिक बलिदान को याद करने और सामाजिक एकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।
मुख्य अतिथि और वक्ता
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आर.बी. सिंह पटेल (राष्ट्रीय महासचिव, अपना दल (एस)) होंगे। मुख्य वक्ता के रूप में अशोक विश्वकर्मा (उपाध्यक्ष, जिला पंचायत, कटनी) और इंजीनियर सत्यप्रकाश कुरील (राष्ट्रीय अध्यक्ष, एस.सी.एस.टी मंच, अपना दल (एस)) अपने विचार साझा करेंगे। कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश सचिव रोहित चंदेल समेत कई पूर्व पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी उपस्थित रहेंगे।
आयोजन समिति और समर्पित प्रयास
समारोह की सफलता सुनिश्चित करने के लिए आयोजन समिति में डॉ. बीके पटेल, सुभाष पटेल, ऋषिराम पटेल, संतराम पटेल, विजय चौधरी, सुरेश कोल, अतुल चौधरी, ओमकार चौधरी, इन्द्रजीत लोधी, जितेंद्र पटेल, जगदीश पटेल, महेंद्र लोधी, रामाधार पटेल और प्रकाश पटेल जैसे समर्पित सदस्य शामिल हैं। समिति ने सामाजिक और क्षेत्रीय स्तर पर व्यापक सहभागिता सुनिश्चित की है।
सामाजिक समानता और भाईचारे को बढ़ावा
यह समारोह केवल 1857 की क्रांति के नायकों को श्रद्धांजलि देने का अवसर ही नहीं है, बल्कि सामाजिक समानता और भाईचारे को मजबूत करने का भी एक मंच प्रदान करेगा। आयोजकों ने सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं और क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे इस कार्यक्रम में शामिल होकर इसे सफल बनाएं और अमर क्रांतिकारियों की स्मृति को जीवित रखें।