हिंदी पखवाड़े पर इंदौर में डाक विभाग की खास पहल, बच्चों ने साझा किए रंग-बिरंगे अनुभव

डाक विभाग ने 56 दुकान पर एक विशेष पिक्टोरियल पोस्टकार्ड और मोहर का विमोचन किया। कार्यक्रम का मुख्य आतिथ्य सांसद इंदौर शंकर लालवानी और विशेष अतिथि प्रीति अग्रवाल, पोस्टमास्टर जनरल, इंदौर तथा प्रवर अधीक्षक शिवांसु कुमार ने किया। कार्यक्रम में 56 दुकान परिसर के प्रतिष्ठित व्यापारी मोहन अग्रवाल (अग्रवाल स्वीटस), श्याम शर्मा (मधुरम स्वीट) और कैलाश रिजवानी (कूल अंकल) की भी उपस्थिति रही।

पत्र लेखन को प्रोत्साहित करने का प्रयास

हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों और आमजन में पत्र लेखन की परंपरा को प्रोत्साहित करना था। यह पहल उस समय में और भी महत्वपूर्ण बन जाती है जब डिजिटल युग में पत्र लेखन कम होता जा रहा है। कार्यक्रम दोपहर 3 बजे से शुरू हुआ और आमजन के लिए पोस्टकार्ड लेखन का आयोजन किया गया। पोस्टकार्ड लेखन का विषय था – “56 दुकान पर आपका अनुभव।”

बच्चों की रचनात्मक भागीदारी

इंदौर के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक इस गतिविधि में हिस्सा लिया। बच्चों ने रंग-बिरंगे शब्दों और चित्रों के माध्यम से अपनी यादें और अनुभव साझा किए। इस प्रकार आयोजन को एक भावनात्मक और रचनात्मक आयाम मिला। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मोत्सव के अवसर पर छात्रों द्वारा हस्तलिखित पोस्टकार्ड भी प्रधानमंत्री को भेजे गए।

पोस्टकार्ड और फिलेटली से जुड़ी गतिविधियाँ

सांसद ने पोस्टकार्ड लेखन के अपने अनुभव साझा किए और डाक विभाग के प्रयास की सराहना की। इसके अलावा, फिलेटली (डाक टिकट संग्रह) और सामान्य ज्ञान से संबंधित क्विज़ का भी आयोजन किया गया। बच्चों ने इसमें भी सक्रिय भागीदारी दिखाई और विजेताओं को डाक विभाग की ओर से पुरस्कार प्रदान किए गए। जनता ने भी इस अवसर पर पोस्टकार्ड लिखकर भागीदारी दिखाई।

डाक विभाग की पहल का महत्व

यह आयोजन न केवल डाक सेवाओं की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्ता को उजागर करता है, बल्कि नई पीढ़ी को पारंपरिक विधाओं जैसे पत्र लेखन और फिलेटली के प्रति जागरूक करने का भी प्रयास है। क्षेत्रीय कार्यालय इंदौर के सहायक निदेशक, स्थानीय अधीक्षक और जीपीओ के अधिकारी-कर्मचारी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। संचालन पंखुरी भंसाली ने किया और अंत में सभी अतिथियों ने 56 दुकान क्षेत्र के प्रति जनता के जुड़ाव और डाक विभाग की पहल की सराहना की।