धार दौरे पर सीएम डॉ. मोहन यादव, पीएम मोदी संग करेगे विकास कार्यों का शुभारंभ, देखें आज का पूरा शेड्यूल

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज सुबह अपने दिन की शुरुआत राजधानी भोपाल से की। सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर उन्होंने भोपाल से इंदौर के लिए प्रस्थान किया। वहां पहुंचने के बाद वे सीधे धार जिले के कार्यक्रमों के लिए रवाना हुए। सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर मुख्यमंत्री जी इंदौर से धार जिले की भैंसोला तहसील की ओर निकल गए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत और भव्य आगमन

आज का दिन प्रदेश के लिए खास रहा। सुबह 11 बजकर 35 मिनट पर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धार जिले के भैंसोला पहुंचे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वहां उनका आत्मीय स्वागत किया। इस दौरान पूरा माहौल उत्साह और जोश से भर गया। प्रधानमंत्री के स्वागत में स्थानीय जनप्रतिनिधि और हजारों नागरिक भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रमों में सहभागिता और विकास कार्यों का शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लिया। इस दौरान प्रदेश में विकास को गति देने वाली विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ। इन योजनाओं के माध्यम से रोजगार, आधारभूत संरचना और नागरिक सुविधाओं को मजबूत करने पर विशेष जोर दिया गया। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के साथ मिलकर जनता को नई सौगातें दीं।

प्रधानमंत्री का प्रस्थान और मुख्यमंत्री की वापसी

दोपहर 1 बजकर 10 मिनट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भैंसोला से अपने अगले गंतव्य के लिए रवाना हो गए। उनके प्रस्थान के तुरंत बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी वापसी की तैयारी की। दोपहर 1 बजकर 50 मिनट पर वे भैंसोला से इंदौर पहुंचे। इंदौर आगमन के साथ ही उनका कार्यक्रम फिर से आगे बढ़ा।

सेवा पखवाड़ा अंतर्गत स्वच्छता अभियान की शुरुआत

इंदौर पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सीधे एम.वाय. अस्पताल का रुख किया। वहां उन्होंने “सेवा पखवाड़ा अंतर्गत स्वच्छता अभियान” का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने अस्पताल परिसर में स्वच्छता का संदेश दिया और सभी से स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने में सहयोग की अपील की। यह कार्यक्रम सेवा, स्वच्छता और समाजहित के संकल्प को मजबूत करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।