इंदौर में देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट प्रबंधन आज 17 सितंबर को यात्री सेवा दिवस मना रहा है। इस दौरान इंदौर आने वाले और यहां से जाने वाले यात्रियों का विशेष सत्कार किया जा रहा है। यात्रियों का तिलक लगाकर स्वागत किया जा रहा है, साथ ही उनके अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए कई कार्यक्रमों की योजना है।
आपको बता दें कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण एएआई ने देश के सभी हवाई अड्डों को बुधवार को यात्री सेवा दिवस मनाने के निर्देश दिए है। इस मौके पर इंदौर एयरपोर्ट के डायरेक्टर वीके सेठ ने बताया कि इस अवसर कई गतिविधियां आयोजित की जा रही है। साथ ही प्रमुख रूप से यात्रियों को तिलकर लगाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया जाएगा।
साथ ही उन्होंने कहा कि – एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधारोपण भी किया जाएगा। साथ ही झाबुआ के लोक कलाकार लोकनृत्य की प्रस्तुति भी आयोजित की जा रही है। वहीं बच्चों के लिए क्विज और पेंटिंग प्रतियोगिता, एयरपोर्ट ब्रांडिंग फोटो बूथ भी लगाया गया है, जहां यात्री सेल्फी ले रहे है। साथ ही रक्तदान शिविर और मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर भी शामिल है। साथ ही इस कार्यक्रम में यात्री फीडबैक अभियान और सोशल मीडिया इन्फलूएंसर ब्लॉग्स के माध्यम से इंदौर एयरपोर्ट पर उपलब्ध सुविधाओं और सुखद यात्रा अनुभव को भी प्रदर्शित किया जा रहा है।
इंदौर एयरपोर्ट के डायरेक्टर वीके सेठ के मुताबिक यात्री सेवा दिवस यात्रियों की सुविधा और समुदाय की सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराने का अवसर है। इंदौर एएआई का पहला जीरो वेस्ट एयरपोर्ट है, जो सतत और यात्री-हितैषी सुविधाएं उपलब्ध कराने में अग्रणी रहा है।