Indore जिले के टेकरी क्षेत्र के माली खेड़ी चौकी इलाके में एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जहां पानी में डूबने से तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई। जैसे ही इस घटना की सूचना प्रशासन को मिली, कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देश पर एसडीएम अजय भूषण शुक्ला सहित पुलिस और जिला प्रशासन की टीम तुरंत मौके पर पहुंची।
प्रशासन ने तुरंत शुरू किया बचाव अभियान
घटनास्थल पर पहुंचकर प्रशासनिक अमले ने तेजी से खोज अभियान चलाया और डूबे हुए तीनों बच्चों के शवों को पानी से बाहर निकाला। इसके बाद शवों को एंबुलेंस की मदद से शासकीय अस्पताल भेजा गया।
मृत बच्चों की पहचान
इस हादसे में जिन तीन मासूमों की मौत हुई है, उनमें शामिल हैं:
- विराट अहिरवार, पुत्र हेमंत अहिरवार, उम्र 5 वर्ष, निवासी बढ़िया कीमा चौकी टेकरी माली खेड़ी
- प्रियांश, पुत्र कप्तान अहिरवार, उम्र 5 वर्ष, निवासी माली खेड़ी चौकी टेकरी बढ़ियाकीमा
- कुमारी गुनगुन, पुत्री कप्तान अहिरवार, उम्र 8 वर्ष, निवासी माली खेड़ी बढ़ियाकीमा चौकी टेकरी
परिजनों को मिलेगी आर्थिक सहायता
इस घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कलेक्टर शिवम वर्मा ने पीड़ित परिवारों को तत्काल सहायता राशि देने के निर्देश दिए। परिजनों को 10-10 हजार रुपये की तात्कालिक आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। इसके अलावा, आरबीसी 6/4 नियमों के तहत प्रत्येक परिवार को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाएगी।
प्रशासन की संवेदनशील पहल
एसडीएम अजय भूषण शुक्ला ने कहा कि जिला प्रशासन पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है और उन्हें हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी। इस तरह की घटनाएं बेहद दुखद और पीड़ादायक हैं, जिनसे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है।