गरबा पंडालों में गैर-हिंदुओं की NO एंट्री, BJP विधायक बोले- ‘आना है तो अब्बा-अम्मी को भी साथ लाएं’

नवरात्री से पहले मध्यप्रदेश में गरबा पांडालों को लेकर सनातन क्रांति शुरू हो गई है। राजधानी भोपाल में हिंदू वादी संगठन माता दुर्गा की प्रतिमा पारंपरिक रूप से ही स्थापित होने को लेकर सक्रिय है। दूसरी तरफ वे इस बात का भी विशेष ध्यान दे रहे है कि गरबा पांडालों में कोई भी गैर-हिंदू प्रवेश ना करें। 

भोपाल में गरबा उत्सव कार्यक्रमों में गैर हिंदूओं के प्रवेश को बेन करने के लिए हिंदूवादी संगठन से लेकर विधायक रामेश्वर शर्मा तक सामने आ चुके है। हिंदू संगठनों ने गरबा संचालकों से कहा है कि – गरबा पांडाल के बाहर वराह अवतार की फोटो लगाकर उनका पूजन कर ही लोगों को प्रवेश दे, जिससे गैर हिंदू पांडाल में प्रवेश ना कर सके।

दरअसल, ऐसा इसलिए क्योंकि प्रदेश में इन दिनों लगातार लव जिहाद, लैंड जिहाद, धर्म जिहाद की घटनाओं के चलते हिंदू संगठन और भाजपा के विधायक रामेश्वर शर्मा गरबा जिहाद रोकने की बात कर रहे है। हिंदुओं के पवित्र त्यौहार नवरात्रि में गरबा पांडालों को लेकर हिंदूवादी संगठन गरबा पांडालों में गैर हिंदुओं के प्रवेश को लेकर जमकर विरोध कर रहे है। उनका कहना है कि किसी भी कीमत पर गैर हिंदुओं को पांडालों में प्रवेश ना दिया जाए।

साथ ही नवरात्रि में गरबों में दूसरे धर्मों के लोगों की एंट्री पर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि – “गरबे में गैर हिंदुओं का प्रवेश नहीं होना चाहिए। अगर आना है तो अपनी मां को अपनी अम्मी, बहन, मौसी, अब्बा और चच्चा को लेकर आओ। देवी का प्रसाद खाओं, आशीर्वाद लो और हिंदू धर्म स्वीकार करो।”