मध्य प्रदेश में पहली बार, इंदौर में लागू हुआ डुअल थाना प्रभारी सिस्टम

इंदौर में पुलिस कमिश्नरी सिस्टम लागू होने के बाद अब बड़े थानों की कार्यप्रणाली को और बेहतर बनाने की दिशा में अहम कदम उठाया गया है। पहली बार प्रदेश में ऐसा होगा कि एक ही थाने पर दो थाना प्रभारी तैनात रहेंगे। इस व्यवस्था की शुरुआत विजय नगर और लसुड़िया थानों से की गई है। शुक्रवार देर शाम पुलिस विभाग ने 17 थाना प्रभारियों की तबादला सूची जारी की, जिसमें कुछ अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां दी गईं और कुछ को लाइन अटैच किया गया है।

मुंबई की तर्ज पर नया प्रयोग

इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने हाल ही में हुई समीक्षा बैठक में इस व्यवस्था को लागू करने का निर्णय लिया। उनका मानना है कि बड़े और व्यस्त थानों में फरियादियों की संख्या बहुत अधिक होती है। ऐसे में यदि दो प्रभारी होंगे तो शिकायतों का निपटारा समय पर होगा और पुलिस की कार्यप्रणाली अधिक पारदर्शी बनेगी। मुंबई में पहले से यह व्यवस्था सफलतापूर्वक लागू है और अब इंदौर इसे अपनाने वाला पहला शहर बन गया है।

कौन कहां तैनात हुआ?

नई व्यवस्था के तहत लसुड़िया थाने में पहले से प्रभारी तारेश सोनी की जिम्मेदारी बनी रहेगी, लेकिन उनके साथ नीतू सिंह को कार्यवाहक निरीक्षक के रूप में तैनात किया गया है। इसी तरह विजय नगर थाने में प्रभारी चंद्रकांत पटेल के साथ मीना बोरासी को कार्यवाहक निरीक्षक की जिम्मेदारी मिली है। इसके अलावा एरोड्रम, आजाद नगर और बाणगंगा थानों में भी नए टीआई नियुक्त किए गए हैं। कुल मिलाकर 17 थाना प्रभारियों का इस तबादला सूची में फेरबदल हुआ है।

फैसले के पीछे कारण

इंदौर मध्य प्रदेश का सबसे तेजी से बढ़ता शहर है। यहां आबादी के साथ अपराध के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं। बड़े थानों पर रोजाना सैकड़ों फरियादी अपनी शिकायत लेकर पहुंचते हैं। पहले एक ही प्रभारी पर सभी जिम्मेदारियां होने से कामकाज प्रभावित होता था और फरियादियों को समय पर सुनवाई नहीं मिल पाती थी। इसीलिए अब दो प्रभारी की व्यवस्था लागू की गई है ताकि काम का बोझ बंट सके और लोगों की समस्याओं का जल्द समाधान हो सके।

यह कदम इंदौर पुलिस की कार्यशैली में सुधार की दिशा में एक बड़ा प्रयोग माना जा रहा है। इससे न केवल पुलिस की कार्यक्षमता बढ़ेगी बल्कि फरियादियों का विश्वास भी मजबूत होगा। यदि यह व्यवस्था सफल रहती है, तो संभावना है कि इसे आगे अन्य बड़े शहरों और थानों में भी लागू किया जा सकता है।