डांसिंग कॉप रंजीत सिंह की तबीयत बिगड़ी, महिला ने लगाए गंभीर आरोप, सीने में उठा दर्द

इंदौर के डांसिंग कॉप रंजीत सिंह की शुक्रवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई। रंजीत सिंह को सीने में दर्द की शिकायत के चलते शेल्बी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। दरअसल, बीते दिनों एक युवती ने इंस्टाग्राम पर 2 वीडियो वायरल करके रंजीत सिंह पर गंभीर आरोप लगाए थे। जिसके चलते उन्हें गुरूवार को लाइन अटैच कर दिया गया था।

आरोपों के बाद इंदौर के एडिशनल कमिश्नर आरके सिंह ने गुरूवार सुबह से उन्हें लाइन अटैच करने के आदेश दिए थे। इसी मामले में अपनी सफाई देने के लिए रंजीत सिंह शुक्रवार को अफसरों से मिलने गए थे। लेकिन वहां से लौटने के बाद अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। वहीं अब पुलिस के मुताबिक युवती के खिलाफ केस रजिस्टर्ड किया जा सकता है।

रंजीत सिंह पर राधिका सिंह नाम की  इंस्टाग्राम चलाने वाली महिला ने गंभीर आरोप लगाए थे। युवती ने पहले एक वीडियो वायरल करके कहा कि ट्रैफिक सिपाही जो काफी फेमस है, उसने दोस्ती करने के लिए मैसेज किए और इंदौर आने की बात कही। महिला को ट्रेफिक पुलिस रंजीत सिंह का इस प्रकार मैसेज करना अच्छा नहीं लगा। उसने सोशल मीडिया पर इसे लेकर आपत्ति जताई। वहीं ट्रेफिक पुलिस रंजीत सिंह का कहना है कि उस लड़की ने फेमस होने के लिए ऐसा किया है।  
 वहीं राधिका सिंह ने वायरल वीडियों में ट्रैफिक जवान के बारे में कहा कि – रंजीत ने उससे दोस्ती करने और इंदौर बुलाने और फ्लाइट से टिकट बुक कराने का ऑफर दिया। उसने इंदौर में ठहरने की व्यवस्था करने की भी बात की। 

महिला ने कहा कि – ये मुझे गलत लगा तो रंजीत सिंह ने साफ इंकार कर दिया। महिला का ये वीडियो चेटिंग के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। राधिका सिंह नाम की महिला ने कहा कि मुझे उसकी दोस्ती की कोई जरूरत नहीं है। वह अपने हद में रहे। 

वहीं ट्रैफिक जवान रंजीत सिंह को लाइन अटैच करने के बाद  विभागीय अफसर पुलिसिंग में रहते हुए रंजीत के व्यवहार को गलत मान रहे है। उनका मानना है कि रंजीत सिंह की इस हरकत से विभाग की छवि खराब हुई है। हालाकि सूत्रो के मुताबिक अब रंजीत सिंह की शिकायत पर युवती के खिलाफ भी केस दर्ज किया जा सकता है।