इंदौर में दर्दनाक ट्रक हादसे में 3 लोगों की मौत, 14 घायल हो गए थे। इस मामले में ट्रक का मालिक साहिल खान फरार है। इधर पुलिस ने ट्रक ड्राइवर गुलशेर के खिलाफ दूसरा प्रकरण दर्ज कर लिया है। उस पर सिपाहियों को टक्कर मारकर भागने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने ट्रक मालिक साहिल खान की भी सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है। ट्रक मालिक साहिल परिवार सहित गायब हो गया है।
खजराना का है मालिक का पता
ट्रक हादसे के बाद पुलिस अब ट्रक मालिक को भी आरोपी बना रही है जिसके बाद पुलिस ट्रक मालिक की तलाश कर रही है। चालक गुलशेर, हेल्पर शंकर और उसके रिश्तेदार विष्णु को पकड़ लिया गया है। पुलिस मामले में ट्रक मालिक साहिल खान पुत्र जफरुद्दीन निवासी तंजीम नगर खजराना को भी आरोपित बनाएगी। वर्तमान में वह धरमपुरी में रहता है। एरोड्रम टीआई तरुण भाटी के मुताबिक आरोपित गुलशेर का लाइसेंस भी नहीं मिला है। उसने बताया कि 2018 में वैधता समाप्त हो गई थी। पुलिस इस संबंध में भी पूछताछ कर रही है।
नो इंट्री पर निगरानी होगी हाईटेक
नो एंट्री को लेकर पुलिस गंभीर हो गई है। पुलिस ने सभी थाना प्रभारी और एसीपी को सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं। एडिशनल सीपी (मुख्यालय) आरके सिंह के अनुसार स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत पुलिस ने 19 नो एंट्री पाइंट पर एआई बेस कैमरे लगवाने का निर्णय लिया है। उन स्थानों पर डिस्प्ले, लाइट की पर्याप्त व्यवस्था का भी सुझाव दिया गया है।