Assam News : असम के मशहूर सिंगर जुबीन गर्ग का शुक्रवार को सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान निधन हो गया। सिंगापुर में आज उनका पोस्टमार्टम हो चुका है। उनका पार्थिव शरीर भारत लाया जा रहा है। हाल ही में इस बात की जानकारी असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी है। सिंगर जुबीन को 20 और 21 सितंबर को परफॉर्मेंस भी देनी थी। जुबीन गर्ग नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टविल के लिए सिंगापुर गए थे।
असम के सीएम हेमंत बिस्वा सरमा ने एक्स पर लिखा कि – “हमारे प्रिय गायक जुबीन गर्ग के शव का पोस्टमार्टम शनिवार को सिंगापुर के अधिकारियों द्वारा कर लिया गया है। सीएम ने बताया कि जल्द ही उनका पार्थिव शरीर भारतीय अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा। सीएम ने आगे लिखा कि – उनके पार्थिव शरीर को भारतीय दूतावास के अधिकारियो की उपस्थिति में उनके साथ आई टीम शेखर जोथी गोस्वामी, संदीपन गर्ग और सिद्धार्थ शर्मा (प्रबंधक) को सौंपा जा रहा है। सिंगापुर में इंडियन हाई कमिश्नर शिल्पक अंबुले के मुताबिक ये घटना घटी, तब गर्ग 13 अन्य लोगो के साथ ट्रिप पर थे।”
मुख्यमंत्री सरमा ने कहा कि – सभी फॉर्मेलिटीज पूरी होने के बाद जुबीन गर्ग के पार्थिव शरीर को शनिवार शाम तक पहले दिल्ली और फिर गुवाहाटी लाया जाएगा। उनके पार्थिव शरीर को जनता के अंतिन दर्शन के लिए सरूसजाई स्टेडियम में रखा जाएगा। सीएम ने कहा कि – परिवार तय करेगा कि अंतिम संस्कार कैसे किया जाएगा। क्योंकि गर्ग के पिता बीमार है। इसलिए हम परिवार से इस बारे में सलाह करेंगे कि जुबीन गर्ग के पार्थिव शरीर को उनके आवास लाया जाए या नहीं। सीएम सरमा ने कहा कि सरकार पार्थिव शरीर के असम पहुंचने के बाद ही दाह संस्कार और स्मारक व्यवस्था पर अंतिम निर्णय लेगी।